
India Playing 11 vs Australia ODI: सूर्यकुमार यादव को नहीं मिलेगा मौका? आज क्या होगी इंडिया-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
AajTak
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (17 मार्च) मुंबई में खेला जाएगा. पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या कप्तानी करते नजर आएंगे. साथ ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं.
India Playing 11 vs Australia ODI: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (17 मार्च) खेला जाएगा. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. वो पारिवारिक कारणों से बाहर हैं. ऐसे में हार्दिक पंड्या कप्तानी करते नजर आएंगे.
साथ ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में कप्तान पंड्या के लिए प्लेइंग 11 चुनने में काफी परेशानी हो सकती है. अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव की जगह पक्की दिख रही है.
सूर्या या रजत में से किसी एक को मिलेगा मौका
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल के साथ ईशान किशन को ओपनिंग में मौका मिलना लगभग तय है. जबकि सीरीज से बाहर चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह मिडिल ऑर्डर संभालने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव और रजत पाटीदार में से किसी एक को मिल सकती है.
कप्तान पंड्या पहले मैच में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को मौका दे सकते हैं. यदि केएल राहुल को बाहर बैठाया गया, तो ईशान किशन ही विकेटकीपिंग की कमान संभाल सकते हैं. इस स्थिति में सूर्यकुमार के साथ रजत पाटीदार भी एक साथ खेल सकेंगे.
#INDvAUS pic.twitter.com/zEHVwT6mdb

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.