
India-Pakistan in T20 World Cup: कल वर्ल्ड कप से बाहर होगा पाकिस्तान? भारत के मैच पर टिकी सारी उम्मीद
AajTak
रविवार का दिन भारत और पाकिस्तान टीम के लिए बेहद खास है. दोनों टीमें पर्थ में अपना-अपना मैच खेलेंगी. पहले पाकिस्तान की टक्कर नीदरलैंड से होनी है. इसके बाद टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. इन दोनों ही मैचों में उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं आए, तो पाकिस्तान कल ही बाहर हो सकता है...
India-Pakistan in T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार का दिन पाकिस्तान टीम के लिए बेहद खास है. इसी दिन उसका और भारतीय टीम का मैच होना है. इन दोनों मैचों में ही तय हो जाएगा कि पाकिस्तान टीम की वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार रहेगी या नहीं.
दरअसल, भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें सुपर-12 के ग्रुप-2 में हैं. रविवार को पहले पाकिस्तान का मुकाबला नीदरलैंड से पर्थ में होना है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से होगा. इसके बाद इसी मैदान पर शाम 4.30 बजे से टीम इंडिया की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी.
भारतीय टीम के जीत की दुआ कर रहा होगा पाकिस्तान
अब तक इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. मगर पाकिस्तान टीम ने अपने दोनों मैच गंवाए हैं. पहले उसे टीम इंडिया ने हराया. उसके बाद जिम्बाब्वे से हार झेलनी पड़ी. अब यदि पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है, तो उसे अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. साथ ही दुआ करनी होगी कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हरा दे.
पाकिस्तान हारा तो कल ही हो जाएगा बाहर
इस समीकरण के लिहाज से रविवार को होने वाले दोनों मैच पाकिस्तान के लिए बेहद अहम है. पहले तो उसे अपना मैच नीदरलैंड से जीतना होगा. इसके तुरंत बाद होने वाले वाले मुकाबले में दुआ करनी होगी कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हरा दे. यदि यह दोनों ही नतीजे इसी तरह उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे, तो पाकिस्तान का बोरिया-बिस्तर बंधना लगभग तय हो जाएगा. यदि पाकिस्तान टीम अपना मैच हारी, तो उसे बाहर होने से कोई नहीं बचा सकेगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.