India ODI Squad vs Australia: संजू सैमसन OUT, जयदेव उनादकट IN... वनडे वर्ल्ड कप से पहले BCCI ने दिए ये 3 बड़े संकेत
AajTak
BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. सीरीज में हार्दिक पंड्या को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सीरीज में उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. जबकि सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में पहले वनडे मैच में रोहित की जगह हार्दिक ही टीम की कप्तानी संभालते दिखाई देंगे.
India ODI Squad vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी वनडे स्क्वॉड के जरिए इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड को लेकर तीन बड़े संकेत दिए हैं. इन तीन फैसलों ने फैन्स को भी काफी चौंकाया है.
वर्ल्ड कप प्लान में नहीं हैं सैमसन?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से संजू सैमसन को बाहर करने का मतलब यही समझ में आ रहा है कि बीसीसीआई ने उन्हें इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने प्लान में नहीं रखा है. संजू ने पिछले साल यानी 2022 में कुल 10 वनडे खेले, जिसमें 71 के औसत से 284 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 100 के करीब रहा है.
बीसीसीआई ने संजू की जगह केएल राहुल को टीम में चुना है, जो इस समय बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. संजू आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संभाल रहे हैं. बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप इसी साल के आखिर में भारत की मेजबानी में होना है.
उनादकट को 10 साल बाद मिला मौका
लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर जयदेव उनादकट को 2013 के बाद पहली बार वनडे स्क्वॉड में चुना गया है. इसका मतलब यही समझा जा सकता है कि बीसीसीआई अब भी टीम के लिए एक अच्छे लेफ्ट आर्म पेसर की तलाश में जुटी है. यह गेंदबाज वनडे वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभा सकता है.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.