INDIA में अविश्वास, क्या गठबंधन को अब नए नेता की तलाश? देखें हल्ला बोल अंजना कश्यप के साथ
AajTak
इंडिया गठबंधन के घटक दल नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे हैं.ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या इंडिया गठबंधन को अब राहुल गांधी के नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा. क्या हरियाणा और महाराष्ट्र की हार का ये साइडइफेक्ट ही है कि, कांग्रेस के सहयोगी दल खुलकर राहुल गांधी की जगह ममता बनर्जी की नेतृत्व क्षमता की तारीफ कर रहे हैं. सवाल है कि, हमेशा से गांधी परिवार के भरोसेमंद रहे लालू प्रसाद यादव अचानक राहुल की जगह ममता को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व सौंपने की वकालत क्यों करने लगे. देेखें.
दिल्ली में वक्फ बोर्ड के इमामों ने गुरुवारक को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचकर अपनी 17 महीने की बकाया सैलरी की मांग की. करीब 250 इमाम इस मुद्दे से परेशान हैं. उनका कहना है कि उन्हें मात्र ₹18,000 मासिक वेतन मिलता है, जो दिल्ली सरकार के मजदूरों से भी कम है. इमामों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे प्रदर्शन करेंगे.
कारों में यात्रियों की सुरक्षा हेतु एयरबैग का उपयोग होता है, लेकिन नवी मुंबई का एक मामला इसे उल्टा साबित करता है. घटना में एयरबैग के खुलने से छह वर्षीय बच्चे की जान चली गई. दो कारों की टक्कर के बाद एयरबैग ने बच्चे की गर्दन पर झटका दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई. यह घटना सुरक्षा के नाम पर एक दुर्घटना में बदल गई.