
Ind Vs Zim 2nd ODI Match: जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार 14वीं जीत, वनडे सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बनाई
AajTak
भारत ने हरारे में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी जीत हासिल कर ली है और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. जिम्बाब्वे ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 161 का स्कोर बनाया था, जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.
Ind Vs Zim 2nd ODI Match: टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल करके जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी वनडे सीरीज़ भी अपने नाम कर ली है. शनिवार को हरारे में खेले गए मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 162 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. 5 विकेट से मिली इस जीत के साथ तीन मैच की सीरीज़ में टीम इंडिया ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो दीपक हुड्डा (25 रन) और संजू सैमसन (43 रन) रहे, जिन्होंने शुरुआती झटकों के बाद टीम इंडिया की पारी को पहले संभाला और फिर जीत दिलवा दी. टीम इंडिया ने इस मैच में अपने शुरुआती चार विकेट सिर्फ 97 के स्कोर पर ही खो दिए थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई, दीपक आउट हुए लेकिन संजू सैमसन अंत तक टिके रहे. इस बार शिखर धवन के साथ कप्तान केएल राहुल ओपनिंग करने आए थे, लेकिन वह एक ही रन बना पाए. शिखर धवन इस बार 33 रन ही बना पाए, जबकि शुभमन गिल भी 33 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन 6 रन बनाकर आउट हुए.
इस जीत के साथ भारत ने तीन मैच की वनडे सीरीज़ पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहला मैच 10 विकेट से और दूसरा मैच 5 विकेट से अपने नाम किया. तीसरा वनडे 22 अगस्त (सोमवार) को खेला जाएगा.
India seal a convincing win in Harare to go 2-0 up in the series 🎉 Watch #ZIMvIND LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v with an ODI Series Pass (in select regions) 📺 | Scorecard: https://t.co/bIA0RD27gl pic.twitter.com/lZebyGoSkA
बल्ले से फिर फेल साबित हुआ जिम्बाब्वे पहले वनडे में पूरी तरह फेल साबित हुई जिम्बाब्वे की टीम यहां भी कुछ कमाल नहीं कर पाई. जिम्बाब्वे की पूरी टीम 161 पर ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से शॉन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली, उनके अलावा रायन बर्ल ने अंत में 39 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए. उनके अलावा बाकी प्लेयर्स भी यहां भी फेल हुए, कप्तान रेगिस सिर्फ दो ही रन बना पाए तो स्टार बल्लेबाज सिकंदर रजा भी 16 ही रन बनाकर चलते बने. भारत की ओर से इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए, जिन्हें दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल किया गया था. उनके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा को भी एक-एक विकेट मिला. जबकि दो प्लेयर रनआउट हुए.
जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 14वीं जीत भारत और जिम्बाब्वे के बीच काफी कम वनडे मुकाबले होते हैं. जिम्बाब्वे ने आखिरी बार भारतीय टीम को 2010 में हराया था, उसके बाद से अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 14 मैच खेले गए हैं और सभी मुकाबलों में टीम इंडिया की जीत हुई है. अगर ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो दोनों टीमों के बीच कुल 65 वनडे मैच खेले गए हैं, इनमें 53 में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि 10 मैच जिम्बाब्वे ने जीते हैं, 2 मैच टाई भी हुए हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.