IND vs ZIM 2nd ODI: जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने जीता दिल, कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए उठाया ये कदम
AajTak
टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से मात दी थी. इस जीत के साथ केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है. दूसरा वनडे मुकाबला जिम्बाब्वे के लिए काफी खास रहा. दरअसल इस मुकाबले को जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने बच्चों के कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए समर्पित किया था.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित हुआ. इस मैच को जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने बच्चों के कैंसर (Child Cancer) के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए समर्पित किया था. इस दौरान बोर्ड ने लोगों से अपील की थी कि वह ऑरेन्ज ड्रेस पहन कर मैदान में आएं.
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया 'जिम्बाब्वे क्रिकेट किड्जकैन के माध्यम से जिम्बाब्वे बनाम भारत दूसरा वनडे को बच्चों के कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए समर्पित कर रहा है। आप ऑरेंज रंग पहनकर इस पहल के लिए अपना समर्थन दिखा सकते हैं.' मैच के बाद बोर्ड ने कैंसर से पीड़ित छह साल के बच्चे को 500 डॉलर, जिम्बाब्वे टीम की जर्सी और संजू सैमसन द्वारा साइन की गई मैच बॉल गिफ्ट में दिया.
बच्चों से मिलने गए जिम्बाब्वे के प्लेयर्स
चूंकि किड्जकैन के साथ जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने पार्टनरशिप की है. इसी कड़ी में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने कैंसर से जूझ रहे बच्चों के लिए कुछ तोहफे खरीदें हैं जिससे यह उन बच्चों के लिए किसी दूसरे क्रिसमस से कम नहीं है. सिकंदर रजा, ब्रेड इवांस, कप्तान रेजिस चकाब्वा और टिनो मावेयो हॉस्पिटल में बच्चों से मिलने भी गए.
हॉस्पिटल में बच्चों से मुलाकात करते हुए जिम्बाब्वे के खिलाड़ी इमोशनल हो गए. कप्तान चकाब्वा ने कहा, 'यह दौरा दिल को छू गया है, हमने देखा है कि अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. हम यह चाहते है कि कैंसर से लड़ने के लिए जज्बा पैदा किया और बच्चों में इस बीमारी का जल्द पता चलने के लिए जागरुकता फैलाई जानी चाहिए.'
भारत ने पांच विकेट से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.