
IND vs ZIM 2nd ODI: जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने जीता दिल, कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए उठाया ये कदम
AajTak
टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से मात दी थी. इस जीत के साथ केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है. दूसरा वनडे मुकाबला जिम्बाब्वे के लिए काफी खास रहा. दरअसल इस मुकाबले को जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने बच्चों के कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए समर्पित किया था.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित हुआ. इस मैच को जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने बच्चों के कैंसर (Child Cancer) के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए समर्पित किया था. इस दौरान बोर्ड ने लोगों से अपील की थी कि वह ऑरेन्ज ड्रेस पहन कर मैदान में आएं.
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया 'जिम्बाब्वे क्रिकेट किड्जकैन के माध्यम से जिम्बाब्वे बनाम भारत दूसरा वनडे को बच्चों के कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए समर्पित कर रहा है। आप ऑरेंज रंग पहनकर इस पहल के लिए अपना समर्थन दिखा सकते हैं.' मैच के बाद बोर्ड ने कैंसर से पीड़ित छह साल के बच्चे को 500 डॉलर, जिम्बाब्वे टीम की जर्सी और संजू सैमसन द्वारा साइन की गई मैच बॉल गिफ्ट में दिया.
बच्चों से मिलने गए जिम्बाब्वे के प्लेयर्स
चूंकि किड्जकैन के साथ जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने पार्टनरशिप की है. इसी कड़ी में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने कैंसर से जूझ रहे बच्चों के लिए कुछ तोहफे खरीदें हैं जिससे यह उन बच्चों के लिए किसी दूसरे क्रिसमस से कम नहीं है. सिकंदर रजा, ब्रेड इवांस, कप्तान रेजिस चकाब्वा और टिनो मावेयो हॉस्पिटल में बच्चों से मिलने भी गए.
हॉस्पिटल में बच्चों से मुलाकात करते हुए जिम्बाब्वे के खिलाड़ी इमोशनल हो गए. कप्तान चकाब्वा ने कहा, 'यह दौरा दिल को छू गया है, हमने देखा है कि अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. हम यह चाहते है कि कैंसर से लड़ने के लिए जज्बा पैदा किया और बच्चों में इस बीमारी का जल्द पता चलने के लिए जागरुकता फैलाई जानी चाहिए.'
भारत ने पांच विकेट से जीता मैच

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.