
IND Vs WI T20 Match: रोहित-पंत की वापसी पक्की, कौन होगा बाहर? WI के खिलाफ ये हो सकती है प्लेइंग-11
AajTak
कप्तान रोहित शर्मा की वापसी के साथ टीम इंडिया मजबूत हो गई है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 क्या होगी, इसपर हर किसी की नज़रें टिकी हैं. इस सीरीज़ में रोहित शर्मा समेत बाकी बड़े स्टार्स प्लेयर की वापसी हो रही है.
वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है. Tarouba में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया के बड़े स्टार्स की वापसी हो रही है. कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत, फिनिशर दिनेश कार्तिक टीम में आएंगे. टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों के लिहाज से यह काफी अहम सीरीज़ है. अब जब बड़े स्टार्स की वापसी हो रही है, तब हर किसी की नज़र इस बात पर है कि टीम इंडिया की प्लेइंग-11 क्या होगी. ब्रेक के बाद रोहित शर्मा की वापसी हो रही है, ऐसे में उनका जोड़ीदार कौन होगा यह भी देखने वाली बात होगी. क्या ईशान किशन को ओपनिंग पर भेजा जाएगा या फिर ऋषभ पंत से ओपनिंग करवाकर एक नया प्रयोग होगा.
अर्शदीप सिंह को खिलाएंगे रोहित शर्मा? इनके अलावा हर किसी की नज़रें अर्शदीप सिंह पर टिकी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था और पहले ही मैच में दो विकेट लिए थे. हालांकि उसके बाद वह नहीं खेल पाए थे. अब कप्तान रोहित की वापसी हुई है, तो देखना होगा कि क्या टी-20 वर्ल्डकप के प्लान में अर्शदीप सिंह जगह बना पाएंगे या नहीं.
NEWS 🚨 - Sanju Samson replaces KL Rahul in T20I squad. More details 👇 #WIvIND | #TeamIndia https://t.co/4LVD8rGTlE
पहले टी-20 मैच में ये हो सकती है प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने शुक्रवार को ही अपने स्क्वॉड में संजू सैमसन को भी शामिल किया है. चोटिल केएल राहुल टी-20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं, ऐसे में संजू सैमसन को उनकी जगह लिया गया है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.