
IND vs WI ODI Series: विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का धाकड़ रिकॉर्ड, 16 साल से है विजय रथ पर सवार
AajTak
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2006 में आखिरी बार वनडे सीरीज गंवाई थी. उसके बाद से भारत ने हर वनडे सीरीज में कैरेबियाई टीम को मात दी है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 जुलाई) पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाना है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में अनुभवी ओपनर शिखर धवन भारतीय टीम की अगुवाई करने जा रहे हैं.
इतिहास पलटकर देखा जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 2006 के बाद से तो भारत ने विंडीज के खिलाफ एक भी सीरीज नहीं गंवाया है. तब वेस्टइंडीज ने अपने घर पर आयोजित पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था. 2006 के बाद दोनों टीमों के बीच कुल 11 द्विपक्षीय सीरीज हुई है, जिसमें भारतीय टीम अजेय रही है. इस दौरान भारत ने कुल चार बार वेस्टइंडीज का दौरा किया, वहीं विंडीज की टीम सात बार ओडीआई सीरीज खेलने भारत आई.
भारत का पलड़ा रहा है भारी
2009-2019 के बीच भारत और वेस्टइंडीज ने कैरिबियाई जमीं पर कुल 17 मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 10 और वेस्टइंडीज ने चार मैच जीते हैं, वहीं तीन मैच का नतीजा नहीं निकला. ओवरऑल दोनों टीमों के बीच कुल 22 वनडे सीरीज हुई हैं, इनमें वेस्टइंडीज ने आठ और भारत ने 14 सीरीज अपने नाम किया है. दोनों टीमों के बीच कुल 136 वनडे इंटरनेशनल मैच हुए हैं जिसमें 67 मुकाबलों में भारत को जीत हासिल हुई है. वहीं वेस्टइंडीज ने 63 मैच जीते और दो मैच टाई रहे. इसके अलावा चार मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला.
WI के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत (2007 से) ♦ 2007 भारत 3-1 से जीता ♦ 2009 भारत 2-1 जीता ♦ 2011 भारत 3-2 जीता ♦ 2011/12 भारत 4-1 से जीता ♦ 2013/14 भारत 2-1 से जीता ♦ 2014/15 भारत 2-1 से विजयी ♦ 2017 भारत 3-1 से विजयी ♦ 2018/19 भारत 3-1 से जीता ♦ 2019 भारत 2-0 से जीता ♦ 2019/20 भारत 2-1 जीता ♦ 2021/22 भारत 3-0 जीता
भारत ने किया इनडोर प्रैक्टिस

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.