IND vs WI ODI Match: वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद सिराज को क्यों मिला आखिरी ओवर? युजवेंद्र चहल ने किया खुलासा
AajTak
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 308 रन बनाए थे. इसमें शिखर धवन ने 97, शुभमन गिल ने 64 और श्रेयस अय्यर ने 54 रनों की पारी खेली. जवाब में विंडीज टीम 305 रन बना सकी और यह मैच 3 रनों से गंवा दिया. भारत के लिए सिराज, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके...
IND vs WI ODI Match: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच में रोमांचक जंग देखने को मिली. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया यह मैच हाईस्कोरिंग रहा, जिसमें भारतीय टीम 3 रनों से जीती. यह मैच आखिरी बॉल तक गया था, जिसमें किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि मैच किस ओर जाएगा.
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत के हीरो कप्तान शिखर धवन और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे. धवन ने 97 रनों की पारी खेली, जबकि सिराज ने आखिरी ओवर में 15 रन नहीं बनने दिए. कप्तान ने आखिरी ओवर सिराज को क्यों दिया था, इसका खुलासा मैच में दो विकेट लेने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने किया.
कप्तान धवन ने सिराज को थमाया था आखिरी ओवर
दरअसल, मैच में 309 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 294 रन बना दिए थे. यहां से टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर रोमारियो शेफर्ट 31 और अकील हुसैन 32 रन बनाकर खेल रहे थे.
यहां से धवन ने आखिरी ओवर की कमान मोहम्मद सिराज को थमाई. सिराज भी कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने ओवर में सिर्फ 11 रन ही बनने दिए. सिराज के इस ओवर में सिर्फ एक बाउंड्री (चौका) लगी, जो शेफर्ट ने लगाई थी. इस तरह विंडीज टीम सिर्फ 305 रन बना सकी और यह मैच 3 रनों से गंवा दिया.
.@BCCI WIN BY 3 RUNS! A brilliant final over, nerves of steel by @mdsirajofficial ! Sign of things to come for this series! Watch the India tour of West Indies LIVE, exclusively on #FanCode 👉https://t.co/RCdQk12YsM@windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvWI pic.twitter.com/PoJFvSiaqz
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.