IND vs WI, 3rd T20: तीसरे टी-20 से विराट कोहली और ऋषभ पंत बाहर, अब कैसी रहेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन?
AajTak
भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीतकर टी-20 सीरीज में कब्जा जमा लिया है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली और ऋषभ पंत को बायो बबल से आराम देने के लिए दोनों खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है. भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीतकर टी-20 सीरीज में कब्जा जमा लिया है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली और ऋषभ पंत को बायो बबल से आराम देने के लिए दोनों खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया है. दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान भी आराम कर सकते हैं.
इन दोनों खिलाड़ियों के ब्रेक के बाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने तय हैं. इस टी-20 सीरीज में अभी तक श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर को मौका नहीं मिला है. विराट और ऋषभ पंत के ब्रेक लेने के बाद इन खिलाड़ियों को तीसरे टी-20 मुकाबले में मौका मिल सकता है.
कप्तान रोहित शर्मा: रोहित शर्मा हमेशा की तरह भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे. रोहित ने पहले टी-20 में आक्रामक 40 रन बनाए थे, दूसरे टी-20 में वो 19 रन बनाकर आउट हुए.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.