IND vs WI 3rd ODI: Virat Kohli के पास एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, सिर्फ 15 रन दूर
AajTak
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है...
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे शुक्रवार (11 फरवरी) को खेलना है. तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटने के बाद विराट कोहली के लिए यह मैच खास होने वाला है. वह इस मैच में 15 रन बनाते ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. Another win in the bag! 🇮🇳 pic.twitter.com/h40HvHLYI7
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.