
Ind Vs Wi 2nd T20 Timing: भारत-वेस्टइंडीज़ के दूसरे टी-20 का वक्त बदला, खिलाड़ियों का सामान नहीं पहुंचने से देरी
AajTak
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाले टी-20 मैच के वक्त में बदलाव हुआ है. पहले यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन अब रात के दस बजे शुरू होगा. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि खिलाड़ियों के लगेज अभी तक ग्राउंड तक नहीं पहुंचे हैं, ऐसे में किट और अन्य सामान के बिना खेलना असंभव है.
भारत और वेस्टइंडीज़ (IND Vs WI) के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मैच के वक्त में बदलाव हुआ है. पहले यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन अब रात के दस बजे शुरू होगा. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि खिलाड़ियों के लगेज अभी तक ग्राउंड तक नहीं पहुंचे हैं, ऐसे में किट और अन्य सामान के बिना खेलना असंभव है.
क्रिकेट वेस्टइंडीज़ द्वारा बयान जारी किया गया है कि कुछ ऐसी परिस्थितियां पैदा हो गई हैं, जो बोर्ड के हाथ से बाहर हैं. खिलाड़ियों का सामान त्रिनिनाद से सेंट किट्स किन्हीं कारणों की वजह से तय वक्त पर नहीं पहुंच पाया. इसकी वजह से भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाला दूसरा टी-20 मैच कुछ देर के लिए टाला जा रहा है.
वेस्टइंडीज़ बोर्ड ने बताया कि अब यह मैच रात 10 बजे (भारतीय समयानुसार) बजे शुरू होगा, जबकि लोकल टाइमिंग दोपहर 12.30 बजे की होगी. बता दें कि यह मैच सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला जा रहा है.
*CWI STATEMENT* Delayed start time for 2nd Goldmedal T20I Cup match, powered by Kent Water Purifiers | New Start Time: 12:30PM AST (11:30am Jamaica/10pm India)https://t.co/q1J5FBdZAh https://t.co/dy59uajSr8
लगातार हो रही हैं दिक्कतें
बता दें कि इससे पहले सोमवार सुबह ही यह जानकारी मिली थी कि भारत-वेस्टइंडीज़ की टीम को अभी तक अमेरिका का वीज़ा नहीं मिला है. सीरीज़ के आखिरी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने हैं, जिसके लिए टीम इंडिया तीसरे टी-20 मैच के बाद रवाना होगी. लेकिन अभी तक दोनों टीमों के खिलाड़ियों को वीज़ा नहीं मिल पाया है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.