IND vs WI 2nd ODI, Virat Kohli : मैदान पर खुलकर मजे कर रहे विराट, दूसरे वनडे में कैच पकड़ने के बाद किया गजब डांस
AajTak
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बिना किसी दबाव के नजर आ रहे हैं. कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली मैदान में एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं.
वनडे और टी-20 फॉर्मेट की कप्तान छोड़ने के बाद विराट कोहली मैदान पर जमकर आनंद ले रहे हैं. कोहली बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन वह फील्डिंग के दौरान मैदान में नाचते हुए नजर आए. विराट कोहली ने दूसरे वनडे में 18 रन बनाए, वह एक बार फिर से जल्दबाजी के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर दूसरे वनडे में बुरी तरह से फेल रहा. This is why @imVkohli is the Greatest Dancer of all time! ❤️ pic.twitter.com/nMUpcxPJer Superb Catch Taken By King Kohli 🔥👑😍 @imVkohli #ViratKohli #kingkohli #INDvWI #IndianCricketTeam #virat #Kohli pic.twitter.com/fZ0GqjBdLu VIRAT KOHLI'S REACTION AFTER TAKING A TERRIFIC CATCH OF ODEAN SMITH.#ViratKohli #indvswi #virat #KingKohli pic.twitter.com/lGOEAid4zp
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.