
IND vs WI 2nd ODI: भारत-विंडीज के बीच आज दूसरा वनडे मैच, डेब्यू कर सकता है यह स्टार प्लेयर
AajTak
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाना है. पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. पहले मुकाबले में भारतीय टीम की जीत में कप्तान शिखर धवन और मोहम्मद सिराज ने अहम रोल निभाया था.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज (24 जुलाई) दूसरा मुकाबला है. शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले वनडे में तीन रन से रोमांचक जीत हासिल की थी. ऐसे में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मे होने वाले दूसरे मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. वैसे भी भारतीय टीम ने 2006 के बाद से विंडीज के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं गंवाई है.
धवन-श्रेयस-गिल फॉर्म में
पहले वनडे मुकाबले में शिखर धवन और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी करके भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी. धवन महज तीन रनो के फासले से अपना शतक नहीं बना पाए थे. वहीं शुभमन गिल ने रन-आउट होने से पहले 64 रनों की धमाकेदारी पारी खेली थी. तीसरे क्रम पर बैटिंग करने उतरे श्रेयस ने भी 54 रन बनाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे. इन तीनों ही खिलाड़ियों से दूसरे वनडे में अच्छे प्रदर्शन की आस होगी.
मिडिल ऑर्डर को चलना होगा
टीम इंडिया पहले वनडे मुकाबले में एक समय 350 के आसपास का स्कोर बनाते हुए दिखाई दे रही थी. लेकिन मध्यक्रम के लड़खड़ाने से भारतीय टीम सात विकेट पर 308 रन ही बना सकी. मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा जैसे प्लेयर्स मिले मौके को उतना नहीं भुना सके. सैमसन ने 18 गेंद में 12 रन बनाए. वहीं सूर्या ने 13 और दीपक हुड्डा ने 27 रनों का योगदान दिया. अब ये तीनों प्लेयर्स दूसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर आगामी मुकाबलों के अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेंगे.
अक्षर पटेल को हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.