
IND vs WI, 1st T20I: टीम इंडिया का लक्ष्य विजयी आगाज करने पर, ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर होंगी निगाहें
AajTak
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला जाना है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20 विश्व से पहले भारतीय टीम की निगाहें मजबूत टीम तैयार करने पर हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला जाना है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20 विश्व से पहले भारतीय टीम की निगाहें मजबूत टीम तैयार करने पर हैं. रोहित की अगुआई वाली टीम इंडिया सलामी जोड़ी, मध्यक्रम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर रणनीति तैयार करना चाहेगी.
केएल राहुल के हैमस्ट्रिंग खिंचाव के चलते बाहर होने के कारण भारत को सबसे पहले रोहित का सलामी जोड़ीदार ढूंढना होगा. टी20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में तीन मैचों की वनडे के पहले मैच में रोहित ने ईशान किशन के साथ पारी का आगाज किया, जबकि बाकी दो मैच में क्रमशः ऋषभ पंत और शिखर धवन कप्तान के साथ ओपनिंग के लिए उतरे.
पहले टी20 में ईशान किशन को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले महाराष्ट्र के आक्रामक बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की दावेदारी भी मजबूत है. यदि पूर्व कप्तान विराट कोहली अगर रोहित के साथ पारी का आगाज करने उतरते हैं तो यह रोमांचक होगा. कोहली पिछले कुछ समय से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.