Ind vs SL Virat Kohli: बेंगलुरु में RCB-RCB चिल्ला रहे थे फैन्स, विराट कोहली ने दिल बनाकर दिया जवाब, Video
AajTak
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार को फाफ डु प्लेसिस को फ्रेंचाइजी का नया कप्तान नियुक्त किया था. 2021 सीजन के बाद विराट कोहली के पद से हटने के बाद कप्तान का पद खाली पड़ा था.
Ind vs SL Virat Kohli: भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. शनिवार को मैदान पर मौजूद फैन्स और क्रिकेट को चाहने वाले कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए. कोहली स्पिन बॉलर धनंजय डि सिल्वा की नीची रहती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. कोहली ने 48 बॉल पर दो चौके की मदद से 23 रनोंं का योगदान दिया.
मुकाबले के पहले दिन फैन्स का जोश देखने लायक था. चूंकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का होम ग्राउंड भी है. ऐसे में स्टेडियम में मौजूद फैन्स श्रीलंकाई पारी के दौरान आरसीबी-आरसीबी चिल्ला रहे थे. कोहली ने फैन्स का दिल जीतते हुए दिल बनाकर उन्हें आनंदित कर दिया. साथ ही विराट ने अपना रेड टी-शर्ट भी दिखाया.
पूर्व भारतीय कप्तान 2008 में आईपीएल के उद्घाटन सीजन से लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले हैं और 14 साल से फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं. वह एकमात्र खिलाड़ी हैं जो 2008 में लीग के पहले संस्करण से लेकर अबतक सिर्फ एक टीम के लिए खेले हैं.
डु प्लेसिस नए कप्तान
आरसीबी ने शनिवार को फाफ डु प्लेसिस को फ्रेंचाइजी का नया कप्तान नियुक्त किया था. 2021 सीजन के बाद विराट कोहली के पद से हटने के बाद कप्तान का पद खाली पड़ा था. फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी ने 2022 की आईपीएल मेगा नीलामी में रुपये में 7 करोड़ रुपए में खरीदा था. कोहली ने 2013 से 2021 तक आठ साल तक फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया.
भारत मजबूत स्थिति में
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.