
Ind vs SL Virat Kohli: बेंगलुरु में RCB-RCB चिल्ला रहे थे फैन्स, विराट कोहली ने दिल बनाकर दिया जवाब, Video
AajTak
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार को फाफ डु प्लेसिस को फ्रेंचाइजी का नया कप्तान नियुक्त किया था. 2021 सीजन के बाद विराट कोहली के पद से हटने के बाद कप्तान का पद खाली पड़ा था.
Ind vs SL Virat Kohli: भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. शनिवार को मैदान पर मौजूद फैन्स और क्रिकेट को चाहने वाले कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए. कोहली स्पिन बॉलर धनंजय डि सिल्वा की नीची रहती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. कोहली ने 48 बॉल पर दो चौके की मदद से 23 रनोंं का योगदान दिया.
मुकाबले के पहले दिन फैन्स का जोश देखने लायक था. चूंकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का होम ग्राउंड भी है. ऐसे में स्टेडियम में मौजूद फैन्स श्रीलंकाई पारी के दौरान आरसीबी-आरसीबी चिल्ला रहे थे. कोहली ने फैन्स का दिल जीतते हुए दिल बनाकर उन्हें आनंदित कर दिया. साथ ही विराट ने अपना रेड टी-शर्ट भी दिखाया.
पूर्व भारतीय कप्तान 2008 में आईपीएल के उद्घाटन सीजन से लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले हैं और 14 साल से फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं. वह एकमात्र खिलाड़ी हैं जो 2008 में लीग के पहले संस्करण से लेकर अबतक सिर्फ एक टीम के लिए खेले हैं.
डु प्लेसिस नए कप्तान
आरसीबी ने शनिवार को फाफ डु प्लेसिस को फ्रेंचाइजी का नया कप्तान नियुक्त किया था. 2021 सीजन के बाद विराट कोहली के पद से हटने के बाद कप्तान का पद खाली पड़ा था. फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी ने 2022 की आईपीएल मेगा नीलामी में रुपये में 7 करोड़ रुपए में खरीदा था. कोहली ने 2013 से 2021 तक आठ साल तक फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया.
भारत मजबूत स्थिति में

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.