
IND vs SL Test: डे-नाइट टेस्ट से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, फॉर्म में चल रहा ये प्लेयर 'अनफिट'
AajTak
श्रीलंकाई टीम को भारत के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेलना है. इस अहम मुकाबले से पहले ही श्रीलंकन टीम को एक बड़ा झटका लगा है...
India vs Sri Lanka Day-Night Test: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट होगा. इस अहम मुकाबले से पहले ही श्रीलंकाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है. सूत्रों की मानें तो शानदार फॉर्म में चल रहे बैटर पथुम निसांका इस पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
निसांका की पुरानी चोट उभर आई है. उन्हें बैक पेन है. यही वजह है कि वह दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. हालांकि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि अभी मेडिकल टीम निसांका की जांच कर रही है. उन्हें निगरानी में रखा गया है. फिलहाल उनके बाहर होने को लेकर कुछ नहीं कह सकते.
मोहाली टेस्ट में नाबाद 61 रन बनाए थे
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि पथुम की पिछली चोटों में से कुछ उभर आई हैं. उन्हें बैक पेन की शिकायत है. उसकी मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन दूसरे टेस्ट में पथुम के खेलने की संभावना नहीं है. बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 61 रन बनाए थे. हालांकि दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे.
कौन लेगा निसांका की जगह?
यदि पथुम निसांका दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह लेने के लिए श्रीलंकाई स्क्वॉड में सिर्फ दो ही बैटर मौजूदा हैं. एक दिनेश चांडीमल और दूसरे कुशल मेंडिस हैं. यह दोनों ही टेस्ट फॉर्मेट के लिए अपनी बेहतरीन फॉर्म में नहीं हैं. साथ ही अपनी बल्लेबाजी से हाल ही में कोई मैच विनिंग पारी भी नहीं खेली है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.