
Ind vs SL Jasprit Bumrah: बूम-बूम बुमराह का जादू, पारी की तीसरी बॉल पर ही झटक लिया विकेट
AajTak
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. रविवार को पहले सत्र में बुमराह ने पारी में अपने पांच विकेट विकेट पूरे किए. वहीं आखिरी सत्र में एक विकेट हासिल कर भारत को बेहतरीन शुरुआत दी.
Ind vs SL Jasprit Bumrah: भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु टेस्ट मैच निर्णायक स्थिति में पहुंच चुका है. श्रीलंका को मुकाबले में जीत के लिए 447 रनोंं का टारगेट मिला है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उसने एक विकेट पर 28 रन बना लिए थे. श्रीलंकाई टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत की जीत लगभग तय है.
मुकाबले का दूसरा दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम रहा. दिन के पहले सत्र में बुमराह ने श्रीलंका की पहली पारी में अपने पांच विकेट विकेट पूरे किए. वहीं आखिरी सत्र में एक विकेट हासिल कर दूसरी पारी में भारत को बेहतरीन शुरुआत दी.
पेस से चकमा खा गए थिरिमाने
श्रीलंका की दूसरी पारी में बुमराह ने गेंदबाजी का आगाज किया. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ओपनर बल्लेबाज थिरिमाने पेस से बीट हुए और गेंद पहले पैड पर लगने के बाद बल्ले से लगी. बुमराह ने आधे-अधूरे मन से अपील की. लेकिन मैदानी अंपायर नितिन मेनन के मन में कोई दुविधा नहीं थी कि गेंद पहले पैड पर लगी है और उन्होंने थिरिमाने को आउट करार दे दिया. फिर थिरिमाने ने डीआरएस का इस्तेमाल किया, लेकिन वह भी बेकार चला गया.
बुमराह के 300 विकेट पूरे
जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 24 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे. यह भारतीय जमीं पर बुमराह का पहला और ओवरऑल आठवां पांच विकेट हॉल था. इस दौरान बुमराह ने एक खास उपलब्धि हासिल की. दरअसल बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए. बुमराह यह उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के 12वें गेंदबाज हैं. बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 120, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 113 और टी20 इंटरनेशनल में 67 विकेट चटकाए हैं.भारत ने दूसरी पारी 303 रनोंं पर घोषित की

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.