
IND vs SL Asia cup Final 2023: एशिया कप फाइनल में जमकर होगी बारिश! मैच कैंसिल हुआ तो किसे मिलेगा खिताब? जानें पूरा गणित
AajTak
India vs Sri Lanka Final Match Weather Forecast Colombo: एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. इस मैच में मौसम का मिजाज गड़बड़ हुआ तो फैन्स को घबराने की जरूरत नहीं हैं. क्योंकि इस मैच के लिए 18 सितंबर रिजर्व डे रहेगा. यदि रिजर्व डे को भी मौसम बेईमान हुआ तो क्या होगा, कौन बनेगा विजेता? समझें पूरा समीकरण
IND vs SL Asia Cup Final 2023 Weather Forecast Colombo: एशिया कप 2023 का फाइनल 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का आयोजन भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. वहीं दर्शक डिज्नी हॉटस्टार ऐप और डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में देख सकेंगे. भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितंबर को मैच में 6 रनों से हार मिली थी. वहीं श्रीलंका ने सुपर फोर मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से पटखनी देकर फाइनल के लिए अपनी सीट रिजर्व की थी. इस मैच में यानी 17 सितंबर को बारिश होती है तो 18 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया है.
रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम कोलंबो में होने वाले एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ प्रबल दावेदार होगी. टीम इंडिया पांच साल से मल्टीनेशन टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है, ऐसे में वो एशिया कप को जीतकर टूर्नामेंट में सूखे को खत्म करने के लिए बेताब होगी. अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं, उनकी जगह बैकअप के तौर पर ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को बुलाया गया है. वहीं श्रीलंकाई टीम को अपने मुख्य स्पिनर महीश तीक्ष्णा की सेवायें नहीं मिल पायेंगी, वो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हो गये हैं.
कोलंबो में 90 प्रतिशत बारिश की संभावना अब फाइनल में रोहित शर्मा एंड कंपनी और दानुश शनाका एंड कंपनी एक-दूसरे से भिड़ेंगी तो मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, इस बात पर तमाम दर्शकों की नजरें रहेंगी. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान बारिश ने खूब खेल बिगाड़ा है. ऐसे में क्या फाइनल में भी बारिश की संभावनाएं हैं, यह सवाल तमाम फैन्स के मन में होगा. एशिया कप 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें रविवार को कोलंबो में बारिश की संभावना है. AccuWeather के रिपोर्ट के अनुसार 17 सितंबर को कोलंबो में बादल घिरे रहेंगे. वहीं सुबह गरज के साथ बारिश होने की संभावना है मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है. जैसे-जैसे मैच का समयाविधि बढ़ेगी बारिश मैच में खलल डाल सकती है. वहीं एक संभावना यह भी जताई गई है कि कोलंबो में 90 फीसदी बारिश होगी.
अगर रिजर्व डे को भी हुई बारिश तो... यदि भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 का फाइनल मैच रविवार (17 सितंबर) को बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक रिजर्व डे (सोमवार, 18 सितंबर) रखा है. यदि रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. सन 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का मैच भारत और श्रीलंका के बीच होना जाना था पर बारिश की वजह से इसको रद्द करना पड़ा था. तब भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.
भारतीय टीम ने जीते सबसे ज्यादा खिताब
एशिया कप (टी20, वनडे) के इतिहास में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. भारत ने 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. श्रीलंकाई टीम 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. वहीं 2000 और 2012 में एशिया कप की ट्रॉफी का ताज पाकिस्तान के सर सजा था.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.