
Ind vs SL 2nd Test Virat Kohli: 5 साल में पहली बार 50 से नीचे आया विराट कोहली का टेस्ट औसत, आउट होने पर हुए हैरान
AajTak
विराट कोहली का टेस्ट एवरेज भी 50 से नीचे आ गया है. कोहली को अपना 50 का एवरेज बरकरार रखने के लिए इस मुकाबले में 43 रन बनाने थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका.
Ind vs SL 2nd Test Virat Kohli: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस डे-नाइट टेस्ट मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से फैन्स को बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन पूर्व कप्तान फैन्स के अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए.
मुकाबले के दूसरे दिन विराट दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 13 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली को स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. कोहली गेंद को मिड विकेट क्षेत्र में खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद काफी नीची रह गई और वह गेंद की लाइन मिस कर गए.
कोहली का टेस्ट एवरेज 50 से नीचे
अब दोनों पारियों में नाकाम रहने के बाद कोहली का टेस्ट एवरेज भी 50 से नीचे आ गया है. कोहली को अपना 50 का एवरेज बरकरार रखने के लिए इस मुकाबले में 43 रन बनाने थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. कोहली के अब 101 टेस्ट मैचों में 49.95 की एवरेज से 8043 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं.
2017 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी के बाद से 40 टेस्ट में पहली बार विराट कोहली का टेस्ट बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे गिरा है.
पहली पारी में बनाए 23 रन

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.