IND vs SL, 2nd Test: रोहित शर्मा के लिए खास होगा बेंगलुरु टेस्ट, मैदान पर उतरते ही पूरे करेंगे 400 मैच
AajTak
श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में कप्तान रोहित शर्मा अपना 400वां इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे. रोहित शर्मा ऐसा करने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे.
कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के लिए मोहाली टेस्ट शानदार रहा. बेंगलुरु में होने वाला सीरीज का दूसरा टेस्ट भी उनके लिए खास रहेगा. बेंगलुरु में कप्तान रोहित शर्मा अपना 400वां इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे. रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे. वह पहली बार पिंक-बॉल टेस्ट में भी कप्तानी के लिए उतरेंगे. मौजूदा सीरीज का यह टेस्ट मैच 12 मार्च से खेला जाएगा.
400 इंटरनेशनल मुकाबले पूरे करेंगे रोहित शर्मा
2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा करियर के 15वें साल में यह मुकाम हासिल करेंगे. रोहित शर्मा ने अब तक 44 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी-20 मुकाबले भारत के लिए खेले हैं. रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2007 में बेलफास्ट में वनडे मुकाबले से अपने करियर की शुरुआत की थी.
हालांकि रोहित शर्मा उस मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए थे. इस सीरीज के बाद रोहित शर्मा 2007 के टी-20 विश्व कप में बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से टीम में लगातार अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे.
उनके इंटरनेशनल करियर की शुरुआत से लेकर साल 2012 तक का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा, लेकिन साल 2013 में बतौर ओपनर शिफ्ट होने के बाद रोहित ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रोहित अपने इंटरनेशनल करियर में 41 शतकों के साथ 15672 रन बना चुके हैं. रोहित ने 399 मुकाबलों में 463 छक्के जड़े हैं.
इस लिस्ट में रोहित के साथ सचिन तेंदुलकर (664), महेंद्र सिंह धोनी (538), राहुल द्रविड़ (509), विराट कोहली (457), मोहम्मद अजहरुद्दीन (433), सौरव गांगुली (424), अनिल कुंबले (403) और युवराज सिंह (402) मौजूद हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.