
IND vs SL, 2nd Test: भारत में पिंक बॉल टेस्ट का सफर, अहमदाबाद में सिर्फ दो दिनों में खत्म हुआ था मुकाबला
AajTak
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ भारत मेंं अपना तीसरा डे-नाइट टेस्ट मुकाबला खेलने वाली है. अभी तक भारत में सिर्फ 2 पिंक बॉल-टेस्ट खेले गए हैैं.
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना है, 12 मार्च से शुरू होने वाला दूसरा टेस्ट मुकाबला भारत में तीसरा डे-नाइट टेस्ट मुकाबला होगा. इससे पहले साल 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ भारत में पहला डे-नाइट टेस्ट था. भारत में दूसरा डे-नाइट टेस्ट मार्च 2021 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था.
इस टेस्ट मुकाबले में भारत की जीत के साथ विराट कोहली पर भी नजरें रहेंगी, विराट ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक डे-नाइट टेस्ट में ही बनाया था. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में 136 रनों की पारी खेली थी और अपना 70वां इंटरनेशनल शतक जड़ा था. विराट जिसके बाद 71वें इंटरनेशनल शतक के लिए लंबा इंतजार कर रहे हैं.
पहला डे-नाइट टेस्ट
भारत ने अपने देश में पहला डे-नाइट मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से मात दी थी. इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था. ईशांत ने पहली पारी में 22 रन देकर 5 विकेट झटके थे और दूसरी पारी में 56 रन देकर 4 विकेट झटके थे. ईशांत के अलावा उमेश यादव ने भी शानदार गेंदबाजी से मुकाबले में 8 विकेट अपने नाम किए थे.
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी, भारतीय गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और वह मात्र 106 रनों पर ही सिमट गए. जिसके बाद भारत ने विराट कोहली (136) की शतकीय पारी और चेतेश्वर पुजारा (55) और अजिंक्य रहाणे (51) की हाफ सेंचुरी की बदौलत 347 रन पर घोषित कर दी थी. जिसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश की पारी भारत की बढ़त से 46 रन पहले 195 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी.
दूसरा डे-नाइट टेस्ट

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.