Ind vs Sl 2nd test: पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने किया एक बदलाव, जयंत यादव टीम से बाहर, जानें प्लेइंग-11
AajTak
भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट का आगाज़ हो गया है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव भी किया है.
भारत और श्रीलंका (Ind Vs Sl) के बीच बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) का आगाज़ हो गया है. टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव भी किया है. अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है, जबकि जयंत यादव बाहर हो गए हैं.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका की ओर से भी इस मैच में दो बदलाव किए गए हैं, कुशल मेंडिस की एंट्री हुई है, जबक प्रवीण जयाविकेरामा को भी प्लेइंग-11 में जगह मिली है.
श्रीलंका की प्लेइंग-11: डी. करुणारत्ने (कप्तान), एल. थिरिमाने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज़, डी. सिल्वा, असालंका, डिकवेला, एस. लकमल, एल. एम्बुलडेनिया, वी. फर्नांडो, पी. जयाविकरेमा
आपको बता दें कि मोहाली टेस्ट के बाद भारत ने कुलदीप यादव को स्क्वॉड से रिलीज़ कर दिया था और फिट हुए अक्षर पटेल को शामिल कर लिया था. अब जब अक्षर पटेल स्क्वॉड में शामिल हुए तो उन्हें सीधा प्लेइंग-11 में एंट्री मिल गई है.
भारत के लिए इस मैच में इतिहास रचने का मौका है. पिंक बॉल टेस्ट में अगर भारत जीत जाता है, तो रोहित शर्मा की कप्तानी में शुरुआती तीनों फॉर्मेट में क्लीन स्वीप के साथ शुरुआत होगी. टी-20, वनडे में पहले ही रोहित शर्मा क्लीन स्वीप से कप्तानी का आगाज कर चुके हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को जोरदार झटका लगा. इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. अर्जुन तेंदुलकर पहले राउंड में नहीं बिके थे, लेकिन दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया. अर्जुन सबसे पहले 2021 IPL सीजन में बिके थे. उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.