
Ind vs Sl 2nd test: पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने किया एक बदलाव, जयंत यादव टीम से बाहर, जानें प्लेइंग-11
AajTak
भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट का आगाज़ हो गया है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव भी किया है.
भारत और श्रीलंका (Ind Vs Sl) के बीच बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) का आगाज़ हो गया है. टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव भी किया है. अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है, जबकि जयंत यादव बाहर हो गए हैं.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका की ओर से भी इस मैच में दो बदलाव किए गए हैं, कुशल मेंडिस की एंट्री हुई है, जबक प्रवीण जयाविकेरामा को भी प्लेइंग-11 में जगह मिली है.
श्रीलंका की प्लेइंग-11: डी. करुणारत्ने (कप्तान), एल. थिरिमाने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज़, डी. सिल्वा, असालंका, डिकवेला, एस. लकमल, एल. एम्बुलडेनिया, वी. फर्नांडो, पी. जयाविकरेमा
आपको बता दें कि मोहाली टेस्ट के बाद भारत ने कुलदीप यादव को स्क्वॉड से रिलीज़ कर दिया था और फिट हुए अक्षर पटेल को शामिल कर लिया था. अब जब अक्षर पटेल स्क्वॉड में शामिल हुए तो उन्हें सीधा प्लेइंग-11 में एंट्री मिल गई है.
भारत के लिए इस मैच में इतिहास रचने का मौका है. पिंक बॉल टेस्ट में अगर भारत जीत जाता है, तो रोहित शर्मा की कप्तानी में शुरुआती तीनों फॉर्मेट में क्लीन स्वीप के साथ शुरुआत होगी. टी-20, वनडे में पहले ही रोहित शर्मा क्लीन स्वीप से कप्तानी का आगाज कर चुके हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.