
Ind vs SL 2nd Test: पिंक बॉल टेस्ट में तीसरे दिन ही मिलेगी जीत! सिर्फ 9 विकेट दूर टीम इंडिया
AajTak
बेंगलुरु टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 447 रनोंं का विशाल लक्ष्य दिया है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक श्रीलंकाई टीम ने एक विकेट पर 28 रन बना लिए थे.
Ind vs SL 2nd Test: बेंगलुरु में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच पर भारत की पकड़ मजबूत हो गई है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 28 रन बना लिए थे. कुसल मेंडिस 16 और दिमुथ करुणारत्ने 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. श्रीलंका को जीत के लिए अब भी 419 रनोंं की दरकार है, जो काफी असंभव दिख रहा है.
दूसरी पारी में श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर लाहिरु थिरिमाने क्लीन बोल्ड आउट हो गए. उन्हें पहली पारी में टीम इंडिया के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह ने चलता किया. थिरिमाने अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
भारत ने दूसरी पारी 303/9 रनोंं पर घोषित की
भारतीय टीम ने नौ विकेट पर 303 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. जिसके चलते श्रीलंका को 447 रनोंं का विशाल लक्ष्य मिला. भारत के लिए दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 और ऋषभ पंत ने 50 रनोंं का योगदान दिया था. पंत ने महज 28 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जो टेस्ट क्रिकेट में एक भारतीय रिकॉर्ड है.
इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 46 और मयंक अग्रवाल एवं रवींद्र जडेजा ने 22-22 रनोंं का योगदान दिया. की ओर से प्रवीण जयविक्रमा ने सबसे ज्यादा चार और लसिथ एम्बुलडेनिया ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.
श्रीलंका की पहली पारी 109 पर ढेर

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.