
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ रवींद्र जडेजा रहे टॉप स्कोरर, फिर ऋषभ पंत क्यों बने प्लेयर ऑफ द सीरीज?
AajTak
श्रीलंका के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज मेें रवींद्र जडेजा 201 रनों के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, वहीं अश्विन ने 12 विकेट झटककर गेदबाजी में पहला पायदान हासिल किया.
श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से जीत के बाद टीम इंडिया टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में 11 टेस्ट में से 6 जीत के साथ 58.33 जीत प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है. टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में गेंदबाजों के साथ श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने शानदार खेल दिखाया. पहले मुकाबले में शतक और 9 विकेट लेने के बावजूद प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब ऋषभ पंत के खाते में गया.
मोहाली टेस्ट में ऋषभ पंत ने 96 रनों की पारी खेली, और बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट की सबसे तेज फिफ्टी स्कोर कर दूसरे टेस्ट में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. बल्ले के अलावा ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे भी शानदार खेल दिखाया. पंत ने पूरी सीरीज में 8 शिकार किए. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की मुश्किल विकेट पर विकेट के पीछे 3 स्टंपिंग कर पंत ने अपना दावा मजबूत किया था. पंत ने इसके साथ सीरीज में 185 रन भी बनाए.
श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट की सीरीज में सिर्फ रवींद्र जडेजा और श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ही शतक बना पाए. जडेजा ने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 100.50 की औसत से 201 रन बनाए, जडेजा ने मोहाली में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसकी मदद से वह सीरीज के टॉप स्कोरर रहे. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 62 की औसत से 186 रन बनाए. अय्यर ने बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी स्कोर की इसके साथ ही वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे.
सीरीज के टॉप स्कोरर
भारत के लिए रवींद्र जडेजा- 3 पारी, 201 रन, 100.50 औसत
श्रीलंका के लिए दिमुथ करुणारत्ने- 4 पारी, 166 रन, 41.50 औसत

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.