
IND Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ बुमराह का कहर, पहली बार घर में लिए 5 विकेट, वाइफ ने किया रिएक्ट
AajTak
भारत और श्रीलंका के बीच जारी डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह का कमाल देखने को मिला. जसप्रीत बुमराह ने पहली बार अपने टेस्ट करियर में भारत में पांच विकेट लिए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में जा रहे डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में सिर्फ 109 के स्कोर पर समेट दिया. जिस पिच पर श्रीलंकाई स्पिनर्स का जादू चल रहा था, वहां पर भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जमकर कहर ढहाया. जसप्रीत बुमराह ने कुल 5 विकेट लिए. खास बात यह है कि जसप्रीत बुमराह का भारत में यह पहला फाइव विकेट हॉल है, जबकि उनके टेस्ट करियर में ये आठवीं बार हुआ है कि जब उन्होंने टेस्ट पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हो. श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 24 रन दिए और पांच विकेट लिए. इस दौरान अपने स्पेल में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर मेडन भी डाले. भारत की ओर से मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो, अक्षर पटेल को एक विकेट मिला.टेस्ट करियर में जसप्रीत बुमराह के फाइव विकेट हॉल- 1. 27-6 बनाम वेस्टइंडीज़ (किंग्सटन) 2. 33-6 बनाम ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न) 3. 7-5 बनाम वेस्टइंडीज़ (नॉर्थ साउंड)4. 24-5 बनाम श्रीलंका (बेंगलुरु) 5. 42-5 बनाम साउथ अफ्रीका (केपटाउन) 6. 54-5 बनाम साउथ अफ्रीका (जोहानिसबर्ग) 7. 64-5 बनाम इंग्लैंड (नॉटिंघम) 8. 85-5 बनाम इंग्लैंड (नॉटिंघम)
जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का आठवां फाइव विकेट हॉल लिया, तो उनकी वाइफ संजना गणेशन ने ट्विटर पर रिएक्ट किया. संजना ने लिखा कि आठवां और गिनती जारी है...सो प्राउड. बता दें कि संजना गणेशन इन दिनों न्यूज़ीलैंड में हैं और महिला वर्ल्डकप में एंकरिंग कर रही हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.