
IND VS SL: रोहित शर्मा के शॉट से घायल हुआ श्रीलंकाई फील्डर, गोद में उठाकर बाहर ले जाना पड़ा
AajTak
भारत की दूसरी पारी जब शुरू हुई, उस दौरान कप्तान रोहित शर्मा के शॉट पर श्रीलंका का एक फील्डर घायल हो गया. डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम पहले ही सेशन में ऑलआउट हो गई थी.
भारत और श्रीलंका (Ind Vs Sl) के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया की दूसरी पारी जब शुरू हुई उसी वक्त यहां एक हादसा भी हुआ. भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक शॉट पर श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें साथी खिलाड़ी उठाकर बाहर ले गए.
भारत की पारी के सातवें ओवर में सुरंगा लकमल की बॉल पर रोहित शर्मा ने शॉट खेला, जो सीधा बैकवर्ड प्वाइंट के पास गया. यहां पर ही श्रीलंका के पी. जयाविक्रमा (Praveen Jayawickrama) फील्डिंग कर रहे थे. बॉल सीधा उनके घुटने पर जाकर लगी और वो वहां पर ही बैठ गए.
जयाविक्रमा को लगी चोट इतनी गंभीर थी कि बाद में साथी खिलाड़ी उन्हें गोद में उठाकर बाहर ले गए और ड्रेसिंग रूम की ओर जाते हुए दिखे. पी. जयाविक्रमा ने इसी मैच में पहली पारी में तीन विकेट लिए थे. उन्होंने हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी को चलता किया था.
अभी पिंक बॉल टेस्ट का दूसरा ही दिन है और इस मैच में काफी हलचल देखने को मिल रही है. भारत और श्रीलंका की पहली पारियां खत्म हो गई हैं. भारत ने अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए, जबकि श्रीलंका सिर्फ 109 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.
भारत की ओर से तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट लिए. दूसरे दिन का खेल जब शुरू हो रहा था, तब मैदान पर मधुमक्खियों का अटैक हुआ था. उसकी वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था. हालांकि, बाद में मैच शुरू कर दिया गया.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.