
Ind Vs Sa T20 WC: बल्लेबाजी में फ्लॉप शो, फील्डिंग में ब्लंडर, अफ्रीका के सामने अपनी ही गलतियों से हारी टीम इंडिया
AajTak
टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पहली हार झेलनी पड़ी है. साउथ अफ्रीका ने एक रोमांचक मैच में टीम इंडिया को मात दी और यहां टीम इंडिया पूरी तरह फ्लॉप नज़र आई. भारत को इस मैच में पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी है, टीम इंडिया करारी हार के साथ प्वाइंट टेबल में खिसक गई है.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को पहली हार झेलनी पड़ी है. रविवार को हुए मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से मात दी और प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई. भारत यहां पर बल्लेबाजी से लेकर बॉलिंग और फील्डिंग में पूरी तरह फ्लॉप नज़र आया और अफ्रीका के सामने घुटने टेक दिए.
भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 133 का स्कोर बनाया, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट शेष रहते हुए आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर सबसे बड़े स्टार रहे, जिन्होंने 59 रनों की पारी खेली.
भारतीय टीम अब प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, साउथ अफ्रीका ने इस ग्रुप को टॉप कर लिया है. भारत के अब 3 मैच में 2 जीत और 1 हार के साथ 4 प्वाइंट हैं. टीम इंडिया का नेट रनरेट अभी +0.844 में है. टीम इंडिया को अभी बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलना है.
भारत-अफ्रीका मैच की पूरी कवरेज यहां पढ़ें
गलती पर गलती करते रहे प्लेयर टीम इंडिया ने सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि अपनी फील्डिंग के दौरान भी गलतियां की. कई बार बॉलर्स ने मौके बनाए, लेकिन टीम इंडिया की फील्डिंग इस मैच में इतनी औसत नजर आई कि हर कोई उसपर सवाल खड़े करेगा. सबसे बड़े ब्लंडर बड़े खिलाड़ियों से ही हुए. कप्तान रोहित शर्मा ने पारी के 13वें ओवर में रनआउट का मौका गंवाया, जबकि यह काफी आसान अवसर था. इससे पहले विराट कोहली ने एक आसान-सा कैच बाउंड्री पर टपका दिया था, ये दोनों ही मौके गंवाना टीम इंडिया के लिए भारी पड़ गया. क्योंकि ये चांस डेविड मिलर और एडम मर्करम के थे, जिनकी पार्टनरशिप ने मैच पलट दिया.
बल्लेबाजी में ढेर हो गए दिग्गज साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, ये टीम इंडिया के लिए भारी साबित हुआ. पहला ओवर ही मेडन गया, उसके बाद रन आने लगे तो विकेटों की झड़ी लग गई. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली सब फ्लॉप साबित हुए और इसी तरह देखते ही देखते टीम इंडिया का स्कोर 49-5 हो गया. सूर्यकुमार यादव की 68 रनों की पारी ना होती तो टीम इंडिया शायद 100 के स्कोर तक भी ना पहुंच पाती. साउथ अफ्रीका की तेज तर्रार बॉलिंग के आगे टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने पूरी तरह घुटने टेक दिए और ऐसा लगा कि पहली बार भारतीय बल्लेबाजी की इस टूर्नामेंट में परीक्षा हो रही है. भारतीय टीम के सभी विकेट- • पहला विकेट- रोहित शर्मा (15 रन) 23-1, 4.2 ओवर • दूसरा विकेट- केएल राहुल (9 रन) 26-2, 4.6 ओवर • तीसरा विकेट- विराट कोहली (12 रन) 41-3, 6.5 ओवर • चौथा विकेट- दीपक हुड्डा (0 रन) 42-4, 7.3 ओवर • पांचवां विकेट- हार्दिक पंड्या (2 रन) 49-5, 8.3 ओवर • छठा विकेट- दिनेश कार्तिक 101-6, 15.1 ओवर • सातवां विकेट- रविचंद्रन अश्विन 124-7, 18.1 ओवर • आठवां विकेट- सूर्यकुमार यादव 127-8, 18.5 ओवर • नौवां विकेट- मोहम्मद शमी 130-9, 19.4 ओवर

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.