
IND vs SA T20 WC: जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी टीम इंडिया, पर्थ में आज साउथ अफ्रीका से मुकाबला
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप में रविवार (30 अक्टूबर) को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पर्थ में ब्लॉकबस्टर मुकाबला होना है. टीम इंडिया का लक्ष्य इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी को और पुख्ता करना होगा. हालांकि साउथ अफ्रीका जैसी टीम के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (30 अक्टूबर) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महामुकाबले में रोहित शर्मा जहां भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं टेम्बा बावुमा के कंधों पर अफ्रीकी टीम की बागडोर होगी. विजय रथ पर सवार भारतीय टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी. वहीं दूसरे मैच में उसने 'कमजोर' नीदरलैंड की चुनौती को ध्वस्त किया था.
ऐसे में टीम इंडिया का लक्ष्य इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी को और पुख्ता करना होगा. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के चलते अफ्रीकी टीम भी आत्मविश्वास से लबरेज है. ऐसे में भारतीय टीम को मुकाबला जीतने के लिए तीनों डिपार्टमेंट में बेहतर खेल दिखाना होगा.
क्लिक करें- इस बार अलग समय पर होगा भारत का मैच, जानें कब और कहां देख पाएंगे साउथ अफ्रीका संग जंग
अफ्रीकी बॉलर्स से रहना होगा सावधान
इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज और अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों के बीच असली जंग होने की उम्मीद है. एनरिक नॉर्किया, कैगिसो रबाडा, लुंगी नगिडी जैसे गेंदबाज पर्थ की रफ्तार और उछाल वाली पिच पर भारत के लिए चुनौती खड़ी कर सकती है. ऐसे में उनसे पार पाने के लिए भारतीय धुरंधरों को पूरी ताकत झोंकनी पड़ेगी.
टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय केएल राहुल की खराब फॉर्म है. राहुल पाकिस्तान के खिलाफ राहुल महज चार रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. वहीं दूसरे मुकाबले में 9 रनों के स्कोर पर उन्हें पॉल वैन मीकेरन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया था. इसके बाबवजूद इस बात संभावना नहीं है कि उन्हें बाहर कर दिया जाएगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.