
IND vs SA T20 Series: साउथ अफ्रीकी टीम में उमरान मलिक का खौफ! कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहीं ये बातें...
AajTak
इसी महीने साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच 5 टी20 की सीरीज होनी है. पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा....
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. यहां अफ्रीकी टीम को टीम इंडिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. अफ्रीकी टीम इस मैच से एक हफ्ते पहले ही दिल्ली पहुंच गई और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.
मगर साउथ अफ्रीका टीम में भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक का खौफ देखा जा रहा है. उमरान लगातार 150 kph की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. इससे निपटने के लिए अफ्रीकी टीम ने स्पेशल तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इस बात का खुलासा खुद अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने किया है.
150 kmph वाली बॉलिंग से कोई परेशानी होगी?
बावुमा ने उमरान मलिक की रफ्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, 'मेरा मानना है कि साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर बचपन से ही तेज गेंदबाजों को खेलते हुए बड़े हुए हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी बल्लेबाज 150 KMPH की स्पीड खेलना चाहेगा. मगर आप हर चीज़ के लिए तैयारी करते हैं.'
टीम इंडिया में उमरान मलिक स्पेशल टैलेंट
बावुमा ने कहा, 'हमारे पास भी ऐसे गेंदबाजों हैं, जो 150 kmph की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं. यानी इस तरह के हथियार हमारे खेमे में भी शामिल हैं, लेकिन टीम इंडिया में उमरान मलिक एक स्पेशल टैलेंट हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने IPL में किया था, उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दोहराएंगे.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.