
IND vs SA T20 Series: 'सचिन के बाद...', तीसरे टी20 में इस प्लेयर को खेलते देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर
AajTak
विशाखापट्टनम टी20 मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. यह देखना होगा कि उमरान मलिक को डेब्यू का चांस मिलता है या नहीं.
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टी20 मैच में हार के बाद मुश्किलों में है. अब मंगलवार को विशाखापट्टनम होने वाले मैच में टीम इंडिया को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, नहीं तो टी20 सीरीज उसके हाथ से निकल जाएगा. इस अहम मुकाबले से पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को अहम सुझाव दिया है.
सचिन तेंदुलकर का किया जिक्र
गावस्कर ने कहा है कि भारत पहले दो मैच हार गया है, ऐसे में अब आगामी टी20 मैचों में उमरान मलिक को मौका देना चाहिए. गावस्कर ने कहा, 'मैं जिस पहले खिलाड़ी को देखने के लिए उत्साहित हुआ था वो सचिन तेंदुलकर थे और अब दूसरे उमरान मलिक हैं. उन्हें मौका मिलना चाहिए.' गावस्कर हमेशा से जम्मू-कश्मीर के इस युवा खिलाड़ी की गति और आक्रामकता की तारीफ करते आए है.
आईपीएल 2022 के पूरे सीजन में उमरान ने अपनी गति और विकेट लेने की प्रतिभा से सभी प्रभावित किया. पूरे सीजन में उन्होंने नियमित रूप से 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी की, जिससे बल्लेबाजों को परेशानी हुई. उमरान टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर रहे.
उमरान ने चटकाए 22 विकेट
उमरान मलिक को आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रिटेन करने का फैसला किया था. उमरान ने आईपीएल 2022 में कुल 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किए. इस दौरान उमरान मलिक का बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर पांच विकेट रहा.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.