
IND vs SA T20 Series: उमरान मलिक को लाना क्यों जरूरी? सीरीज बचाने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये बदलाव!
AajTak
भारतीय टीम अपने घर पर फरवरी 2019 के बाद से कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद से भारत ने अपने घर पर 8 सीरीज खेली है, जिसमें उसे 7 में जीत मिली.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार (13 जून) को विशाखापट्टनम में खेला जाना है. पहले दो मुकाबलों में हार झेलने के चलते भारतीय टीम यह के लिए यह मुकाबला जरूरी है. ऐसे में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम को तीनों डिपार्टमेंट में शानदार खेल दिखाना होगा.
उमरान की रफ्तार कारगर होगी
इस मुकाबले में सबके नजरें प्लेइंग इलेवन पर टिकी हुई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं. वैसे, उमरान मलिक को खिलाना जरूरी बनता भी है क्योंकि दोनों मैचों में भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई है. केवल भुवनेश्वर कुमार ही गेंद से प्रभाव डालने में सफल रहे हैं. तेज गेंदबाज आवेश खान तो दोनों मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. उमरान यदि डेब्यू करते हैं, तो उनकी रफ्तार विशाखापट्टनम की पिच पर काफी कारगर हो सकती है. आईपीएल 2022 में भी उमरान मलिक ने डेविड मिलर को अपनी रफ्तार के जाल में फंसाया था.
स्पिन विभाग में भी हो सकता है बदलाव
स्पिन गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और अक्षर की स्पिन जोड़ी ने अब तक निराश किया है. इन दो खिलाड़ियों में से किसी एक को बाहर कर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को शामिल कर सकती है. हालांकि एक प्वाइंट यह भी है कि करो-मरो का मुकाबला होने के चलते भारतीय टीम ज्यादा बदलाव करने का रिस्क ना ले.
टीम इंडिया तीनों डिपार्टमेंट में संघर्ष करती दिखी, ऐसे में उसे तीसरे मैच इन कमजोरियों को दूर करना होगा. पहले मैच में भारतीय टीम खराब गेंदबाजी के कारण हारी, तो दूसरे मैच में बल्लेबाजों ने निराश किया. भारतीय सलामी बल्लेबाज अभी तक पावरप्ले में अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं. ईशान किशन ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ महज 24 रन बना पाए हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.