IND vs SA T20 Series: उमरान मलिक को लाना क्यों जरूरी? सीरीज बचाने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये बदलाव!
AajTak
भारतीय टीम अपने घर पर फरवरी 2019 के बाद से कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद से भारत ने अपने घर पर 8 सीरीज खेली है, जिसमें उसे 7 में जीत मिली.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार (13 जून) को विशाखापट्टनम में खेला जाना है. पहले दो मुकाबलों में हार झेलने के चलते भारतीय टीम यह के लिए यह मुकाबला जरूरी है. ऐसे में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम को तीनों डिपार्टमेंट में शानदार खेल दिखाना होगा.
उमरान की रफ्तार कारगर होगी
इस मुकाबले में सबके नजरें प्लेइंग इलेवन पर टिकी हुई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं. वैसे, उमरान मलिक को खिलाना जरूरी बनता भी है क्योंकि दोनों मैचों में भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई है. केवल भुवनेश्वर कुमार ही गेंद से प्रभाव डालने में सफल रहे हैं. तेज गेंदबाज आवेश खान तो दोनों मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. उमरान यदि डेब्यू करते हैं, तो उनकी रफ्तार विशाखापट्टनम की पिच पर काफी कारगर हो सकती है. आईपीएल 2022 में भी उमरान मलिक ने डेविड मिलर को अपनी रफ्तार के जाल में फंसाया था.
स्पिन विभाग में भी हो सकता है बदलाव
स्पिन गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और अक्षर की स्पिन जोड़ी ने अब तक निराश किया है. इन दो खिलाड़ियों में से किसी एक को बाहर कर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को शामिल कर सकती है. हालांकि एक प्वाइंट यह भी है कि करो-मरो का मुकाबला होने के चलते भारतीय टीम ज्यादा बदलाव करने का रिस्क ना ले.
टीम इंडिया तीनों डिपार्टमेंट में संघर्ष करती दिखी, ऐसे में उसे तीसरे मैच इन कमजोरियों को दूर करना होगा. पहले मैच में भारतीय टीम खराब गेंदबाजी के कारण हारी, तो दूसरे मैच में बल्लेबाजों ने निराश किया. भारतीय सलामी बल्लेबाज अभी तक पावरप्ले में अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं. ईशान किशन ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ महज 24 रन बना पाए हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.