![IND vs SA T20 Series: आवेश खान की बाउंसर पर चित हुआ अफ्रीकी बल्लेबाज, 10 मिनट तक रुका रहा गेम](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202206/untitled_61-sixteen_nine.jpg)
IND vs SA T20 Series: आवेश खान की बाउंसर पर चित हुआ अफ्रीकी बल्लेबाज, 10 मिनट तक रुका रहा गेम
AajTak
तेज गेंदबाज आवेश खान की बाउंसर गेंद मार्को जानसेन के सिर पर लग गई. अगली गेंद पर जानसेन को आवेश ने ही चलता किया.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को राजकोट में खेले गए चौथे मुकाबले में 82 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. अब पांचवां मुकाबला 19 जून (रविवार) को बेंगलुरु में खेला जाएगा. भारतीय टीम की जीत में तेज गेंदबाज आवेश खान की भी अहम भूमिका रही, जिन्होंने चार विकेट चटकाए.
पहले तीन मैचों में आवेश कोई भी विकेट नहीं ले सके थे. मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीकी पारी के 14वें ओवर में आवेश खान ने तेज बाउंसर फेंकी, जिसपर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मार्को जानसेन चारों खाने चित हो गए. वह बाउंसर गेंद सिर पर लग गई और दर्द में कराहते हुए दिखाई दिए. जहां अफ्रीकी टीम के फिजियो तुरंत ही दौड़कर मैदान पर आए, वहीं भारतीय खिलाड़ी भी जानसेन को देखने गए.
महज 12 रन बना सके जानसेन
इस झटके से जानसेन को उबरने में थोड़ा समय लगा, जिसके चलते लगभग 10 मिनट तक खेल रुका रहा. हालांकि खेल शुरू होने के बाद जानसेन कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और अगली ही गेंद पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. जानसेन को आवेश ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया. मार्को जानसेन ने 12 रनों का योगदान दिया.
कार्तिक ने खेली शानदार पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने छह विकेट पर 169 रन बनाए थे. दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 55 और हार्दिक पंड्या ने 46 रनों का योगदान दिया.साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने दो सफलताएं प्राप्त कीं. 170 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए 16.5 ओवरों में 87 रन पर ढेर हो गई. रस्सी वेन डर डुसेन (20), क्विंटन डिकॉक (14) और मार्को जानसेन (12) ही दोहरे अंकों में पहुंच सके. भारत की ओर से आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार और युजवेंद्र चहल ने दो खिलाड़ियों को चलता किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.