
IND vs SA T20 Series: आवेश खान की बाउंसर पर चित हुआ अफ्रीकी बल्लेबाज, 10 मिनट तक रुका रहा गेम
AajTak
तेज गेंदबाज आवेश खान की बाउंसर गेंद मार्को जानसेन के सिर पर लग गई. अगली गेंद पर जानसेन को आवेश ने ही चलता किया.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को राजकोट में खेले गए चौथे मुकाबले में 82 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. अब पांचवां मुकाबला 19 जून (रविवार) को बेंगलुरु में खेला जाएगा. भारतीय टीम की जीत में तेज गेंदबाज आवेश खान की भी अहम भूमिका रही, जिन्होंने चार विकेट चटकाए.
पहले तीन मैचों में आवेश कोई भी विकेट नहीं ले सके थे. मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीकी पारी के 14वें ओवर में आवेश खान ने तेज बाउंसर फेंकी, जिसपर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मार्को जानसेन चारों खाने चित हो गए. वह बाउंसर गेंद सिर पर लग गई और दर्द में कराहते हुए दिखाई दिए. जहां अफ्रीकी टीम के फिजियो तुरंत ही दौड़कर मैदान पर आए, वहीं भारतीय खिलाड़ी भी जानसेन को देखने गए.
महज 12 रन बना सके जानसेन
इस झटके से जानसेन को उबरने में थोड़ा समय लगा, जिसके चलते लगभग 10 मिनट तक खेल रुका रहा. हालांकि खेल शुरू होने के बाद जानसेन कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और अगली ही गेंद पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. जानसेन को आवेश ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया. मार्को जानसेन ने 12 रनों का योगदान दिया.
कार्तिक ने खेली शानदार पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने छह विकेट पर 169 रन बनाए थे. दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 55 और हार्दिक पंड्या ने 46 रनों का योगदान दिया.साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने दो सफलताएं प्राप्त कीं. 170 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए 16.5 ओवरों में 87 रन पर ढेर हो गई. रस्सी वेन डर डुसेन (20), क्विंटन डिकॉक (14) और मार्को जानसेन (12) ही दोहरे अंकों में पहुंच सके. भारत की ओर से आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार और युजवेंद्र चहल ने दो खिलाड़ियों को चलता किया.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.