
IND vs SA T20 Series: अफ्रीका सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, हार्दिक पंड्या समेत तीन खिलाड़ी बाहर
AajTak
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है. तीन बड़े स्टार प्लेयर इस सीरीज का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पंड्या को रेस्ट दिया गया है. वहीं मोहम्मद शमी और दीपक हुड्डा इंजरी के चलते भाग नहीं ले पाएंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला 28 सितंंबर को खेला जाना है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. पीटीआई के मुताबिक टीम के दो स्टार प्लेयर्स दीपक हुड्डा और मोहम्मद शमी इंजरी के चलते इस सीरीज से बाहर हुए हैं. इसके साथ ही हार्दिक पंड्या को बीसीसीआई ने रेस्ट दिया था. इन तीन खिलाड़ियों के ना होने से भारत के लिए सीरीज में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
इन तीन खिलाड़ियों को मिला मौका
पीटीआई के मुताबिक अब हार्दिक पंड्या की जगह स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में जगह मिली है. वहीं दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है. उमेश यादव तो टीम के साथ तिरुवनंतपुरम पहुंच हैं. गौरतलब है कि शमी की जगह उमेश यादव को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मौका मिला था. साउथ अफ्रीकी टीम रविवार से ही केरल की राजधानी में है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘शमी कोविड-19 से उबर नहीं पाए हैं. उन्हें और समय की जरूरत है और इसलिए वह दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से बाहर हो जाएंगे. उमेश यादव साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए शमी के विकल्प के तौर पर टीम में बने रहेंगे.’
हालांकि यह पूछे जाने पर कि हार्दिक पंड्या के स्थान पर शाहबाज को क्यों चुना गया है, सूत्र ने कहा, ‘क्या कोई तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है जो हार्दिक की जगह ले सकता है. राज बावा को बहुत कम अनुभव है और इसलिए हमने उन्हें अनुभव दिलाने के लिए भारत ए टीम में रखा. उसे निखरने के लिए समय की जरूत है.'
बीसीसीआई ने दिया था हुड्डा को लेकर अपडेट

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.