
IND vs SA Series: IPL में चमके इस अफ्रीकी प्लेयर को 'इनाम', बैटिंग ऑर्डर में ऊपर मिलेगा मौका
AajTak
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने डेवॉल्ड ब्रेविस और डेविड मिलर की तारीफ की. मिलर ने आईपीएल 2022 सीजन में अपनी गुजरात टाइटन्स टीम को चैम्पियन भी बनाया...
IND vs SA Series: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार बैटर डेविड मिलर ने IPL 2022 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी गुजरात टाइटन्स (GT) टीम को चैम्पियन भी बनाया. अब मिलर को इसका इनाम मिलने वाला है. टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मिलर को साउथ अफ्रीकी टीम के बैटिंग ऑर्डर में ऊपर मौका मिल सकता है.
यह बात अफ्रीकी टीम के सीमित ओवरों के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा है. बावुमा ने भारत रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा, ‘खिलाड़ियों को फॉर्म में देखकर हमेशा अच्छा लगता है. डेविड जैसे खिलाड़ी ने गुजरात टीम के साथ आईपीएल खिताब जीता और अब वह आत्मविश्वास लेकर टीम में आया है.’
'उम्मीद है कि मिलर यह लय बरकरार रखेंगे'
बवुमा ने कहा, ‘उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और मुझे उम्मीद है कि यह लय आगे भी कायम रहेगी. वह टीम का अभिन्न हिस्सा हैं और हमें उस पर भरोसा है और आगे भी रहेगा. अगर उसे ऐसा लगता है तो उसे बल्लेबाजी के लिए अधिक समय देने की कवायद में हम उसके क्रम में बदलाव कर सकते हैं. हम टीम में उसकी पुख्ता जगह देखते हैं और अच्छे प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ियों की मदद करने को तैयार रहते हैं.’
डेवॉल्ड ब्रेविस को समय देने की जरूरत
मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस के बारे में उन्होंने कहा कि उसे अपने कौशल को निखारने के लिए समय देने की जरूरत है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.