
IND vs SA Series: टीम इंडिया में क्या होगा 37 साल के दिनेश कार्तिक का रोल? कोच राहुल द्रविड़ ने बताया
AajTak
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और लगातार 13 जीत के रिकॉर्ड पर बयान दिया...
IND vs SA Series: भारतीय टीम को इसी हफ्ते से अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. सीरीज का आगाज 9 जून से होगा. पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और भारतीय टीम के रिकॉर्ड जीत पर बयान दिया है.
द्रविड़ ने 37 साल के विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में क्या भूमिका रहेगी, इसको लेकर बात की है. साथ ही रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा को सीरीज से आराम देने को लेकर भी सफाई दी. इसके अलावा टीम इंडिया की लगातार 13 टी20 मैचों में जीत के रिकॉर्ड पर भी बात की.
टीम इंडिया में भी फिनिशर की भूमिका निभाएंगे कार्तिक
IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने और धमाकेदार पारियां खेलने वाले दिनेश कार्तिक को लेकर कोच द्रविड़ ने कहा, 'यह जगजाहिर है... उसने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वापसी की है. उसने मुश्किल हालात और एक अलग ही फेज में शानदार खेल दिखाया. दिनेश ने पिछले 2-3 सालों में लगातार शानदार गेम दिखाया है.'
द्रविड़ ने कहा, 'वह जिस भी टीम के लिए खेला है, उसने मैच का रुख बदलने की ताकत दिखाई है, इसलिए उसे स्क्वॉड में चुना गया है. दिनेश कार्तिक की भूमिका क्लियर है. जैसा उसने IPL में किया है, उसी तरह टीम इंडिया के लिए मैच फिनिशर की भूमिका निभाए.'
कप्तान रोहित शर्मा को क्यों आराम दिया गया?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.