
IND vs SA Series: क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली मैच में दर्शकों की फुल एंट्री
AajTak
टीम इंडिया को अगले महीने यानी जून में अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. सीरीज का आगाज 9 जून दिल्ली मैच से होगा...
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद टीम इंडिया को अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. सीरीज का आगाज 9 जून से होगा. इसी दिन पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले क्रिकेट फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है.
दरअसल, दिल्ली में होने वाला सीरीज का पहला मैच दर्शकों के खचाखच भरे स्टेडियम में खेला जाएगा. यानी दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने स्टेडियम में 100% फैंस की एंट्री को मंजूरी दे दी है. यह बात डीडीसीए के सूत्र ने स्पोर्ट्स तक से कही है.
सभी पांच मैच 100% फैन्स के साथ हो सकते हैं
सूत्र ने कहा, 'हमने 100% फैन्स के साथ सीरीज का पहला कराए जाने की पूरी तैयारी कर ली है. इसको लेकर जरूरी सभी चीजों की तैयारी हो गई है. उम्मीद है कि यह मैच हाउसफुल होगा. पूरे तीन साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच की मेजबानी दिल्ली को मिल रही है. कोरोना महामारी का दौर है. ऐसे में कोविड को लेकर सभी जरूरी तैयारियां भी कर ली गई हैं.' वहीं, स्पोर्ट्स तक ने पहले ही बता दिया है कि सीरीज के सभी पांच मैच 100% दर्शक क्षमता के साथ कराए जा सकते हैं.
टी20 सीरीज का आगाज 9 जून से

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.