IND vs SA, Ravindra Jadeja: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, ट्रेनिंग पर लौटा ये धुरंधर
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है. हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 3 जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं. पहले टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने वॉर्म-अप में भाग लिया और बिल्कुल सहज नजर आए. उन्होंने फिटनेस अभ्यास भी किया.
Jadeja starts training, could be available for second Test: साउथ अफ्रीका के हाथों पहले टेस्ट में शर्मनाक हार झेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है. हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 3 जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं.
जडेजा को लेकर सामने आया ये अपडेट
पीठ में दर्द के कारण रवींद्र जडेजा सेंचुरियन टेस्ट में नहीं खेल सके थे. जडेजा की जगह आर. अश्विन को प्लेइंग-11 में जगह मिली था. ताजा अपडेट के मुताबिक जडेजा की पीठ में तकलीफ काफी कम हो गई है. पहले टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने वॉर्म-अप में भाग लिया और बिल्कुल सहज नजर आए. उन्होंने फिटनेस अभ्यास भी किया. यही नहीं तीसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी भीकी.
रिजर्व तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के साथ उन्होंने करीब 20 मिनट अभ्यास पिच पर गेंदबाजी की. टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच रजनीकांत उनके साथ थे. वह गेंदबाजी करते हुए भी बिल्कुल सहज लगे. गेंदबाजी में भले ही जडेजा उतने खतरनाक नहीं हों, लेकिन छठे और सातवें नंबर पर उनकी बल्लेबाजी उपयोगी साबित हो सकती है.
यदि जडेजा फिट होते हैं तो उन्हें शायद आर. अश्विन की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया जाएगा. अश्विन का सेंचुरियन टेस्ट मैच में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सिर्फ एक विकेट ले पाए थे. वहीं बल्लेबाजी में भी अश्विन का प्रदर्शन फीका रहा था. अश्विन पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 0 रन बना पाए थे.
ऐसा रहा मुकाबला