
IND vs SA Live Score, 2nd Test Day 2: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज फिर करेंगे पलटवार, शुरू हुआ दूसरे दिन का खेल
AajTak
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जा रहा है. केपटाउन टेस्ट में आज मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 62 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरी है. दूसरे दिन के खेल से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. भारत को पहले मैच में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उसके लिए यह मैच जीतना जरूरी है. केपटाउन टेस्ट में आज (4 जनवरी) साउथ अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 62 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरी है. दूसरे दिन के खेल से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...
सिराज के आगे मेजबानों ने टेके घुटने
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने मोहम्मद सिराज के आगे घुटने टेक दिए. साउथ अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में महज 55 रन पर सिमट गई. सिराज ने महज 9 ओवर्स में 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. यह सिराज की टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही. मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलताएं मिलीं. अफ्रीकी टीम की ओर से केवल दो खिलाड़ी डेविड बेडिंघम (12) और काइल वेरिन (15) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके.
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज भी रहे नाकाम
जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 153 रनों पर ही ढेर हो गई और उसे 98 रनों की लीड मिली. हालांकि एक समय टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 153/4 का स्कोर बनाकर मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन पहले दिन के अंतिम सत्र में उसने इसी स्कोर पर 11 गेंद में छह विकेट गंवा दिए.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.