
Ind vs SA Cape Town: बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुआ केपटाउन का मैदान, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
AajTak
केपटाउन टेस्ट मैच में 107 ओवरों में ही नतीजा निकल गया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते दिखे. पहली बार किसी टेस्ट मैच का नतीजा इतनी कम गेंदों में निकला. यानी इतिहास का यह सबसे छोटा टेस्ट मैच साबित हुआ.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत हासिल हुई. मुकाबले के दूसरे दिन (4 जनवरी) भारत को जीत के लिए 79 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 12 ओवरों में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबरी कर ली है. गौरतलब है कि भारत को सेंचुरियन टेस्ट में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
केपटाउन टेस्ट मैच में सिर्फ 642 गेंदों का (107 ओवरों) खेल हुआ. जीतने वाली स्थिति में यह सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा. यानी 107 ओवरों में ही दोनों टीमों की दो पारी खेल ली गई. किसी नतीजा निकले टेस्ट में पहली बार इतनी कम गेंदों का खेल हुआ. इससे पहले साल 1932 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच का नतीजा 656 गेंदों में निकल आया था.
A pitch that favoured the bowlers saw #TeamIndia make it difficult for #SouthAfrica batters! Here are the fall of wickets. Relive the 🔥 spells & cherish this big win for 🇮🇳#SAvIND #Cricket pic.twitter.com/q60Q98dlpa
सबसे कम गेंदों में पूरा हुआ टेस्ट मैच (फेंकी गईं गेंदों के अनुसार) 642 गेंदें- साउथ अफ्रीका vs भारत, केप टाउन, 2024 656 गेंदें- ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका, मेलबर्न, 1932 672 गेंदें- वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1935 788 गेंदें- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1888 792 गेंदें- इंग्लैंडvs ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 188
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने महज 55 रन बनाए. मोहम्मद सिराज ने महज 9 ओवर्स में 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. यह सिराज की टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही. मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलताएं मिलीं. अफ्रीकी टीम की ओर से केवल दो खिलाड़ी डेविड बेडिंघम (12) और काइल वेरिन (15) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके.
जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी भी कुछ खास नहीं रही और उसने सिर्फ 153 रन बनाए. भारत के आखिरी छह विकेट तो 11 गेंद में गिर गए. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा (39), शुभमन गिल (36), विराट कोहली (46) ने संभलकर बल्लेबाजी की. साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर को तीन-तीन विकेट मिले. पहले दिन के खेल में कुल 23 विकेट गिरे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.