
Ind vs SA 2nd ODI Match: आज डबल धमाका... भारतीय टीम रचेगी इतिहास, IPL नीलामी में होगी पैसों की बारिश
AajTak
आज (19 दिसंबर) डबल धमाका देखने को मिलेगा. सबसे पहले दिन के दोपहर 1 बजे से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन शुरू हो जाएगी. यह ऑक्शन दुबई में होने जा रही है. इसके बाद भारतीय समयानुसार शाम को 4.30 बजे से भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला शुरू हो जाएगा.
India vs South Africa 2nd ODI Match: क्रिकेट फैन्स के लिए आज (19 दिसंबर) का दिन बेहद खास है. आज उन्हें डबल धमाका देखने को मिलेगा. सबसे पहले दिन के दोपहर 1 बजे से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन शुरू हो जाएगी. यह ऑक्शन दुबई में होने जा रही है.
इसके बाद भारतीय समयानुसार शाम को 4.30 बजे से भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला शुरू हो जाएगा. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का यह दूसरा मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ में होगा. पहला मैच भारत ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
अफ्रीकी जमीन पर भारत ने एकमात्र वनडे सीरीज जीती
यदि दूसरा मैच भी भारतीय टीम जीतती है, तो वो सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी. इस वनडे सीरीज में केएल राहुल कप्तानी संभाल रहे हैं. इस तरह साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम की यह अब तक के इतिहास में वनडे सीरीज में यह दूसरी जीत होगी.
अब तक भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीकी जमीन पर कुल 8 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं. इसमें से एक में जीत मिली है. यह एकमात्र जीत 2018 में मिली थी. अब भारतीय टीम अफ्रीकी जमीन पर यह 9वीं वनडे सीरीज खेल रही है. ऐसे में केएल राहुल के पास यह सीरीज जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.
भारत और अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का रिकॉर्ड

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.