
IND vs SA 1st Test Day 2 Live: केएल राहुल ने छक्का जड़कर पूरा किया आठवां शतक, भारत का स्कोर 250 के करीब
AajTak
India Vs south africa 1st test Day 2 Live Score: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का आज (27 दिसंबर) दूसरा दिन है. पहले दिन मौसम की वजह से पूरे ओवर नहीं फेंके जा सके थे. मैच के लाइव अपडेट के लिए इस पेज का रिफ्रेश करते रहें.
India Vs south africa 1st test Day 2 Live score Card: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) को शुरु हुआ. आज (27 दिसंबर) टेस्ट मैच का दूसरा दिन है. अभी विकेट पर केएल राहुल और मोहम्मद सिराज टिके हुए हैं. पहले दिन मौसम की वजह से 90 ओवर्स का खेल नहीं हो सका था. टीम इंडिया ने पहले दिन 59 ओवर्स में 208/8 का स्कोर खड़ा किया.
चूंकि पहले दिन बारिश की वजह से 90 ओवर्स का खेल नहीं हो पाया था, ऐसे में आज और टेस्ट मैच के बाकी दिन 98 ओवर्स फेंके जाएंगे. मैच में टॉस अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
ऐसे गिरे भारत के विकेट पहला विकेट: रोहित शर्मा (5), आउट- कगिसो रबाडा, 13-1 दूसरा विकेट: यशस्वी जायसवाल (17), आउट- नांद्रे बर्गर, 23-2 तीसरा विकेट: शुभमन गिल (2), आउट- नांद्रे बर्गर, 3-24 चौथा विकेट: श्रेयस अय्यर (31), आउट- कगिसो रबाडा, 92/4 पांचवां विकेट: विराट कोहली (38), आउट- कगिसो रबाडा, 107/5 छठवां विकेट: रविचंद्रन अश्विन (8), आउट- कगिसो रबाडा, 121/6 सातवां विकेट: शार्दुल ठाकुर (24), आउट- कगिसो रबाडा, 164/7 आठवां विकेट: जसप्रीत बुमराह (1), आउट- मार्को जानसेन, 191/8 नौवां विकेट: मोहम्मद सिराज (5), आउट- गेराल्ड कोएत्जे, 9-238
UPDATE - Day 1 of the 1st #SAvIND Test has been called off due to rain 🌧️#TeamIndia 208/8 after 59 overs. See you tomorrow for Day 2 action. Scorecard - https://t.co/Zyd5kIcYso pic.twitter.com/tmvVtiwRfJ
ऐसा रहा मैच का पहला दिन
मैच में पहले दिन टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 208 रन बनाए. वहीं बतौर विकेटकीपर अपना पहला टेस्ट खेल रहे केएल राहुल ने 70 रनों की नॉट आउट पारी खेलकर टीम इंडिया को संभाला. कप्तान रोहित शर्मा (5), यशस्वी जायसवाल (17), शुभमन गिल (2) 24 रनों के अंदर आउट हो गए. वहीं श्रेयस अय्यर (31) और विराट कोहली (38) भी अपनी पारी लंबी पारी नहीं कर सके.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.