IND VS SA 1st Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया से जुड़े विराट कोहली, रोहित संग जमकर की प्रैक्टिस
AajTak
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए सेंचुरियन पहुंच चुके हैं. कोहली ने रविवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में जमकर अभ्यास किया. कप्तान रोहित शर्मा ने भी नेट्स में पसीना बहाया.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर (मंगलवार) से सेंचुरियन में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम जमकर अभ्यास कर रही है. रविवार (24 दिसंबर) को सुपर स्पोर्ट पार्क में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने लगभग तीन घंटे तक प्रैक्टिस किया.
कोहली ने जमकर किया अभ्यास
प्रैक्टिस सेशन में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी भाग लिया, जो फैमिली इमरजेंसी के चलते कुछ दिनों के ब्रेक पर चले गए थे. किंग कोहली के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा ने भी अभ्यास किया. विराट और रोहित ने अलग अलग नेट्स पर अभ्यास किया. साथ ही एक घंटे से ज्यादा समय तक थ्रोडाउन का सामना भी किया.
#TeamIndia members are here at the SuperSport Park, as they gear up for the 1st Test against South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/NEKEpSqL7s
रोहित और यशस्वी जायसवाल सबसे पहले नेट्स पर पहुंचे. उन्होंने बारी-बारी से जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर की गेंदों का सामना किया. रोहित ने अश्विन की गेंद को स्वीप शॉट्स खेले. इसी दौरान कोहली भी आ गए और उन्होंने कोच द्रविड़ से थेाड़ी बातचीत की. कोहली-रोहित को साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से आराम दिया गया था.
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की प्रैक्टिस सेशन पर पैनी नजरें गड़ी थीं. केएल राहुल ने प्रैक्टिस सेशन में विकेटकीपिंग की. राहुल की विकेटकीपिंग के दौरान स्लिप में युवा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल मौजूद थे. मुकेश कुमार ने भी नेट पर जमकर गेंदबाजी की, हालांकि उनकी रफ्तार प्रसिद्ध कृष्णा से थोड़ी कम है। प्रसिद्ध की गेंदों से हालांकि ज्यादातर बल्लेबाजों को परेशानी नहीं हुई.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.