IND vs SA 1st T20: क्या डरबन की बाउंसी पिच डराएगी? पहले टी20 के लिए टीम इंडिया... देख लीजिए आंकड़े
AajTak
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (10 दिसंबर) को डरबन में खेला जाएगा. किंग्समीड की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है और बॉलर्स को काफी बाउंस मिलता है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाना जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच डरबन के किंग्समीड मैदान पर होगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, वहीं एडेन मार्करम के कंधों पर साउथ अफ्रीकी टीम की बागडोर रहेगी. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
पहले टी20 मैच में कैसी रहेगी पिच?
पहले टी20 मुकाबले के दौरान किंग्समीड की पिच पर भी निगाहें रहेंगी. यहां कि पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है और उन्हें काफी पेस एवं बाउंस मिलता है. काफी पेस पहले टी20 मैच में भी बाउंसी ट्रैक होने की संभावना है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी इस चीज का इशारा किया है.
First practice session in South Africa 👍 Interaction with Head Coach Rahul Dravid 💬 Fun, music & enjoyment with teammates 🎶 In conversation with @rinkusingh235 👌 👌 - By @RajalArora P. S. - Don't miss @ShubmanGill's special appearance 😎 Full Interview 🎥 🔽 #TeamIndia |… pic.twitter.com/I52iES9Afs
भारतीय टीम के पहले अभ्यास सत्र के बाद साउथ अफ्रीका की पिच के बारे में रिंकू ने कहा, 'मैने जब यहां बल्लेबाजी की तो भारतीय विकेटों की तुलना में अधिक उछाल लगा. रफ्तार अधिक है लिहाजा तेज गेंदबाजी के खिलाफ अधिक अभ्यास करना होगा.' रिंकू पहले टी20 मैच में पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे.
डरबन के किंग्समीड में भारतीय टीम ने अबतक पांच टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत हासिल हुई है और एक मैच टाई रहा. भारत का इस मैदान पर एक टी20 मुकाबला बेनतीजा भी रहा. देखा जाए तो भारत-साउथ अफ्रीका के बीच इस मैदान पर सिर्फ एक मैच (2007 टी20 विश्व कप) खेला गया है, जिसमें 'मेन इन ब्लू' ने 37 रनों से जीत हासिल की थी.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.