Ind Vs Sa 1st ODI: गजब! मैदान में कैच छोड़ते रहे भारतीय फील्डर, बाहर बॉल बॉय ने कर दिया कमाल
AajTak
साउथ अफ्रीका ने लखनऊ में खेले गए पहले मैच में 249 का स्कोर बनाया. टीम इंडिया ने इस मैच में फील्डिंग में लचरता दिखाई और एक ही ओवर में दो कैच छोड़ दिए. लेकिन यहां एक बॉल बॉय ने कमाल का कैच पकड़ा, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना.
लखनऊ में बारिश से बाधित पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 250 रनों का टारगेट रखा. टीम इंडिया को यहां बेहतर शुरुआत मिली थी और उसने अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को जल्द ही पवेलियन लौटा दिया था. लेकिन डेविड मिलर और हेनरिक्स क्लासेन के बीच हुई गजब की पार्टनरशिप ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. यहां टीम इंडिया की लचर फील्डिंग भी देखने को मिली. साउथ अफ्रीका की पारी के 38वें ओवर में टीम इंडिया ने लगातार दो कैच टपकाए और अफ्रीका को बड़े झटके देने का मौका यहां चूक गया. लेकिन मजे की बात तो तब हुई जब भारतीय फील्डर मैदान में कैच ड्रॉप कर रहे थे, लेकिन मैदान के बाहर खड़े एक बॉल बॉय ने आसानी से कैच लपक लिया.
Catch Drop from Siraj 😓#INDvsSA #SAvsIND pic.twitter.com/nUaelTDtlJ
Two ball two catch drop by siraj and bishnoi#IndvsSAodi #SAVSIND pic.twitter.com/CNcmS3QRru
दरअसल, ओवर की तीसरी बॉल पर जब डेविड मिलर का कैच छूटा तब उन्होंने अगली ही बॉल पर सिक्स जड़ दिया. ये बॉल सीधा बाउंड्री के पार गई और वहां पर मौजूद बॉल बॉय ने कैच को लपक लिया. सोशल मीडिया पर इस बॉल बॉय की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो गई.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.