
IND vs PAK T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच भी हो सकता है फाइनल मुकाबला, जानें पूरा समीकरण
AajTak
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है. आने वाले दिनों में ऐसे भी समीकरण बन सकते हैं जिसमें भारत और पाकिस्तान फाइनल खेलते हुए नजर आएं. अबतक भारत और पाकिस्तान सिर्फ एक बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने हुई हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार (3 नवंबर) को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 33 रनों से शिकस्त दी. पाकिस्तान की साउथ अफ्रीका पर इस जीत के बाद अब आने वाले दिनों में ऐसे भी समीकरण बन सकते हैं जिसमें भारत और पाकिस्तान फाइनल खेलते हुए नजर आएं.
भारत के टॉप पर रहने की संभावना
टीम इंडिया को आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे से खेलना है. इस मुकाबले को जीतने पर भारतीय टीम के आठ अंक हो जाएंगे और वह अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अगर भारत-जिम्बाब्वे का मुकाबला धुलता भी है तो भी भारत सात अंकों के साथ फाइनल में पहुंच जाएगा. पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल के लिए बांग्लादेश को मात देना होगा. साथ ही यह दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका नीदरलैंड से अपना मैच हार जाए या वह मुकाबला बारिश के चलते धुल जाए.
क्लिक करें- आईसीसी का नियम मालूम होता... तो आउट होने से बच जाता ये पाकिस्तानी बल्लेबाज
नीदरलैंड के जीतने पर बनेगी बात!
नीदरलैंड की टीम अगर मैच को जीतती है तो साउथ अफ्रीका के पांच अंक ही रह जाएंगे. हां यदि बारिश के चलते नीदरलैंड-साउथ अफ्रीका का मैच धुलता है तो भी पाकिस्तान बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. क्योंकि ऐसी स्थिति में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के भले ही 6-6 अंक होंगे, लेकिन अफ्रीकी टीम की तुलना में पाकिस्तान ने एक मुकबला ज्यादा जीता होगा. आईसीसी के मुताबिक दो टीमों के बीच समान अंक रहने पर पहले जीत की संख्या पर विचार किया जाएगा. यदि टीमों ने बराबर जीत हासिल की हुई है तो ही नेट-रनरेट का मामला बनेगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.