IND vs PAK T20 WC 2022: 'जश्न तो बनता है...', पाकिस्तान पर टीम इंडिया की जीत के बाद बच्चों की तरह झूमने लगे सुनील गावस्कर
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेट से मात दी. पाकिस्तान के खिलाफ हासिल हुई इस यादगार जीत का जश्न मनाया जाना तो बनता था. महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर तो टीम इंडिया की जीत के बाद छोटे बच्चे की तरह उछलने लगे.
भारत ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से मात दी. भारत को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया. टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने अहम रोल निभाया. कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली. वहीं हार्दिक पंड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया.
पाकिस्तान के खिलाफ इस यादगार जीत का जश्न मनाया जाना लाजिमी था. महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर तो टीम इंडिया की जीत के बाद छोटे बच्चे की तरह उछलने लगे. मेलबर्न के ग्राउंड पर उनके साथ इरफान पठान और कृष्णमाचारी श्रीकांत जैसे पूर्व खिलाड़ियों को जश्न मनाते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस दिल जीत लेने वाले वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
अर्शदीप-हार्दिक की शानदार बॉलिंग
मैच की बात करें तो भारतीय बॉलर्स ने शानदार खेल दिखाया, जिसके चलते पाकिस्तान आठ विकेट पर 159 रन का स्कोर ही बना सकी. पाकिस्तानी टीम के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों का योगदान दिया. वहीं इफ्तिखार अहमद ने 34 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली.अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट लिए
फिर कोहली ने कर दिया कमाल
टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट जल्दी गंवा दिए थे. एक समय तो भारत का स्कोर 4 विकेट पर 31 रन हो गया. फिर विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के बीच हुई 113 रनों की शतकीय साझेदारी ने भारत को मैच जिताने में मदद की. कोहली ने अपनी 82 रनों की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 40 रनों की पारी खेली.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?