
Ind Vs Pak: ‘T20 वर्ल्ड कप में इंडिया को हराया तो PAK को मिलेगा ब्लैंक चेक’, रमीज राजा का खुलासा
AajTak
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में होने वाले मैच से पहले ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने इस मैच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
India Vs Pakistan: टी-20 वर्ल्ड कप में अब सिर्फ कुछ ही दिनों का वक्त बचा है और भारत का पहला मुकाबला ही चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा ने भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. रमीज राजा का कहना है कि अगर पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा देता है, तो उसे मुंह-मांगी कीमत मिल सकती है. क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, रमीज राजा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही है. रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 50 फीसदी सिर्फ ICC के फंड पर ही काम करता है. और आईसीसी को 90 फीसदी फंड भारत की वजह से मिलता है, अगर India अपनी फंडिंग रोक देता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड गड़बड़ा जाएगा. रमीज राजा ने आगे कहा कि एक इन्वेस्टर ने वादा किया है कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में हरा देती है, तो वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ब्लैंक चेक देने के लिए तैयार है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.