IND vs PAK CWG 2022: भारत के आगे बेबस दिखा PAK, 3 रन के भीतर खोए पांच विकेट, फिर स्मृति की तूफानी पारी
AajTak
भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को कॉमनवेल्थ गेम्स के मुकाबले में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में भारतीय टीम के बॉलर्स ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को 99 रनों पर ही ढेर कर दिया. बाद में स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को आसानी से मैच जिता दिया.
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को कॉमनवेल्थ गेम्स के मुकाबले में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी है. भारतीय महिला टीम को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करीबी मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ जीत से भारत का मनोबल काफी बढ़ा होगा. भारतीय टीम की जीत में जहां उसके गेंदबाजों ने बॉल से कहर बरपाया, वहीं स्मृति मंधाना बल्ले से स्टार रहीं.
बारिश के चलते 18-18 ओवर्स के मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. एक समय पाकिस्तान का स्कोर 8.2 में 50 रन था और उसके एक ही विकेट गिरे थे. लेकिन इसके बाद विकेट्स की झड़ी लग गई और अगले नौ विकेट 49 रन पर ही गिर गए. खास बात यह है कि पाकिस्तानी टीम ने आखिरी पांच विकेट 3 रनों के भीतर गंवा दिए. पाकिस्तान का छठा विकेट 96 के स्कोर पर गिरा और फिर 99 पर टीम ऑलआउट हो गई.
पाकिस्तान के आखिरी पांच विकेट: 16.5 ओवर- 96/6 16.6 ओवर- 97/7 17.2 ओवर- 97/8 17.5 ओवर- 99/9 17.6 ओवर- 99/10
पाकिस्तानी टीम के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. पाकिस्तान की तरफ से मुनीबा अली ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली. वहीं आलिया रियाज ने 18 रनों का योगदान दिया. भारत की तरफ से स्नेह राणा, राधा यादव को 2-2 सफलताएं हासिल हुई. वहीं रेणुका सिंह, मेघना सिंह और शेफाली वर्मा को 1-1 विकेट मिला.
स्मृति मंधाना की तूफानी पारी
99 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलवाई. शेफाली वर्मा और स्मृति के बीच सिर्फ 35 बॉल में 64 रनों की साझेदारी हुई. शेफाली वर्मा 9 बॉल में 16 रन बनाकर टी. हसन की बॉल पर आउट हुईं. शेफाली के आउट होने के बाद स्मृति मंधाना ने अपना पचासा पूरा कर लिया. स्मृति मंधान ने 42 बॉल में नाबाद 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.