![IND Vs PAK Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, कोहली-राहुल-कुलदीप ने मचा दिया गदर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202309/kl_rahul-virat_and_kuldeep-sixteen_nine.jpg)
IND Vs PAK Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, कोहली-राहुल-कुलदीप ने मचा दिया गदर
AajTak
एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो केएल राहुल, विराट कोहली और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव रहे. विराट कोहली और राहुल ने नाबाद शतक जड़े, वहीं कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन जाल में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को फंसाया.
एशिया कप 2023 में सुपर-चार राउंड के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों से जीत हासिल की. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेल गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रनों का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए बाबर आजम की टीम 32 ओवरों में 128 रन पर पैक हो गई. पाकिस्तान के आखिरी दो खिलाड़ी नसीम शाह और हारिस रऊफ इंजरी के चलते बैटिंग करने नहीं आए.
कुलदीप, राहुल और कोहली का चला जादू
इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो केएल राहुल, विराट कोहली और स्पिनर कुलदीप यादव रहे. कोहली और राहुल ने नाबाद शतक जड़े, वहीं कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन जाल में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को फंसा लिया. कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 77वां शतक लगाते हुए 94 गेंदों पर 122 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं केएल राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रनों की नाबाद पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए. कोहली-राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 194 गेंदों पर 233 रनों की साझेदारी की.
💯 NUMBER 4️⃣7️⃣ King @imVkohli, take a bow! 🙌😍 Legendary knock by the modern day great. #Pakistan truly gets the best out of the King! Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#INDvPAK #Cricket pic.twitter.com/7BfKckU1AO
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप की बात करें तो उन्होंने आठ ओवरों में कुल 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारतीय टीम अब अगले मुकाबले में 12 सितंबर (मंगलवार) को श्रीलंका का सामना करेगी. इस शानदार प्रदर्शन के चलते कुलदीप यादव, केएल राहुल और विराट कोहली ने कुछ बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए.
विराट कोहली ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम (RPS) में लगातार चौथी वनडे पारी में शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने 2012 और 2017 में भी शतकीय पारियां खेली थीं. किंग कोहली का एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में यह चौथा शतक रहा. अब वह एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए. एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक सनथ जयसूर्या (6) ने लगाए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.